ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां हरोली के लोअर भदसाली में एक मां अपनी बेटी के साथ लापता हो गई है। पिछले करीब 6 दिन से दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया है।
विदेश में नौकरी करता है बेटा
मामले में महिला के ससुर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनका बेटा विदेश में नौकरी करता है। बीती 27 जुलाई को उसकी पुत्र वधू और पोती घर से कहीं निकले थे। पोती ने जाते समय बताया था कि वह नानी घर जा रही है।
यह भी पढे़ं: समेज में 18 परिवारों पर बरपा कहर, किसी ने खोया पूरा परिवार, कोई ढूंढ रहा पत्नी-बच्चे
पोती को लेकर कहीं चली गई बहू
मगर इसी बीच उनके बेटे ने उन्हें फोन करके पूछा कि उसकी पत्नी और बेटी कहा हैं। इस पर उन्होंने बताया कि बहू पोती को लेकर मायके गई है। इसके बाद बेटे ने पत्नी को फोन किया तो महिला ने कहा कि वह ससुराल में ही है।
इसी के चलते उसे शक हुआ तो उसने पत्नी के मायके फोन करके पूछा तो मायके वालों ने बताया कि वो वहां नहीं आई है। इसके बाद उसने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल की, लेकिन उसका फोन बंद आने लगा। इसी बीच उसने अपने पिता के साथ मिलकर दोनों की महिला और बच्ची की तलाश शुरू कर दी। मगर उनका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया।
यह भी पढ़ें: समेज गांव का मिटा नामोनिशान: मायूस चेहरे-नम आंखें कर रही अपनों से मिलने की आस
वहीं, अब महिला के ससुर ने इस संदर्भ में हरोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लापता महिला के ससुर की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा लापता महिला के काल डिटेल खंगाली जा रही है।