हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमरीपुर जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सुजानपुर में एक गुमशुदा युवक का शव खड्ड में तैरता हुआ मिला है। युवक घर से अस्पताल में अपना इलाज करवाने के लिए निकला था। मृतक की पहचान हनी गुप्ता उर्फ भानू के रूप में हुई है- जोकि सुजानपुर का रहने वाला था।
इलाज करवाने आया था अस्पताल
बताया जा रहा है कि हनी बीते कल से लापता था। वह घर से सिविल अस्पताल में अपने इलाज के लिए गया था। मगर वह वहां से गायब हो गया। इस पर परिजनों ने उसे ढूंढने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। जिसके चलते देर शाम को उन्होंने सुजानपुर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
यह भी पढ़ें: नेता राजनीति नहीं करेगा, तो क्या गोलगप्पे बेचेगा?, कंगना ने शंकराचार्य पर कसा तंज
खड्ड में तैरता मिला शव
वहीं, आज सुबह कुछ लोगों ने वार्ड नंबर-2 के मुक्ति धाम के पास एक युवक का शव पानी में तैरते हुए देखा। इसके बाद उन्होंने तुरंत इस बाबत पुलिस को सूचित किया। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को खड्ड से बाहर निकालकर अपने कब्जे में ले लिया।
साथ ही पुलिस टीम ने लोगों के साथ मिलकर शव की पहचान की। शुरुआती जांच में मामला पैर फिसलकर पानी में गिरने के कारण हुई मौत का लग रहा है। फिलहाल, पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।
मानसिक तौर से परेशान था हनी
पुलिस टीम ने परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर लिए हैं। परिजनों का कहना है कि हनी मानसिक तौर से परेशान था और वह सुजानपुर अस्पताल में उपचाराधीन था। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।