हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई छात्र की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। छात्र के परिजनों ने बेटे की मौत पर सवालिया निशान खड़े किए हैं। परिजनों ने PG मालिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
PG मालिक पर जड़े आरोप
परिजनों का आरोप है कि PG में खाने को लेकर कुछ बात हुई थी। उनका कहना है कि उनके बेटे ने फोन पर उन्हें बताया था कि पिछले तीन-चार दिन से PG में उसे तंग किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: बिना वजह ही भीड़ ने 3 युवकों पर बरसाए लात-घूसे, अस्पताल पहुंचने से पहले ही…
वहीं, PG के मालिक का कहना है कि पिछले दो-तीन दिनों से बच्चा उदास रह रहा था। हादसे वाली रात बच्चे की पिता से उनकी बात हुई थी। इसके तुरंत बाद ही बच्चा तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया।
उठ रहे कई सवाल?
- कैसे हुई छात्र की मौत?
- क्या छुपा रहा PG मालिक?
- देर रात छत पर क्या करने गया था छात्र?
- किस बात से परेशान था छात्र?
- PG मालिक ने क्यों किया था छात्र के पिता को फोन?
- CCTV फुटेज में क्या आया सामने?
- परिजनों ने क्यों लगाए PG मालिक पर आरोप?
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि जिले में एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। छात्र हमीरपुर में एक कोचिंग संस्थान में NEET की कोचिंग ले रहा था और गौड़ा में एक PG में रह रहा था।
यह भी पढ़ें: NEET की कोचिंग ले रहा था छात्र- तीसरी मंजिल से गिरा, और...
PG के छत से गिरा आर्यन
बीती रात को PG की तीसरी मंजिल से गिरने के कारण छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान 15 वर्षीय आर्यन के रूप में हुई है- जो कि जिला बिलासपुर के हटवाड़ का रहने वाला था। आर्यन पिछले 8 महीने से आकाश संस्थान में कोचिंग ले रहा था और निजी हॉस्टल में रह रहा था।
आर्यन को किया जा रहा था परेशान
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आर्यन के परिजनों ने PG के मालिक पर गंभीर आरोप जड़े हैं। आर्यन के पिता सुनील ने आरोप लगाया है कि PG में खाने को लेकर कुछ बात हुई थी। हादसे के कुछ समय पहले ही उनकी आर्यन से बात हुई थी। उस वक्त आर्यन ने उन्हें बताया कि पिछले तीन-चार दिन से PG में उसे परेशान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनके पास फोन काल की रिकॉर्डिंग भी मौजूद है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में फिर होगी मूसलाधार बारिश, दो दिन का येलो अलर्ट जारी
खाने को लेकर की थी पिटाई
वहीं, आर्यन के चाचा ने PG का मालिक भी आर्यन के बारे में बता सकता था, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। खाने को लेकर आर्यन के साथ पिटाई की गई है- जिस कारण आर्यन की मौत हुई है।
PG मालिक के खिलाफ की जाए कार्रवाई
परिजनों ने कहा कि PG के मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही PG के रिकॉर्ड चेक किए जाने चाहिए। इस बात की जांच होनी चाहिए कि मालिक के पास PG चलाने की अनुमति है भी या नहीं।
दो-तीन दिन से था उदास- PG मालिक
उधर, PG मालिक विकास का कहना है कि आर्यन पिछले दो-तीन दिन से उदास था। पिछली रात 11.45 बजे उनकी आर्यन के पिता से बात हुई थी और बातचीत करने के तुरंत बाद ही आर्यन तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। उन्होंने बताया कि आर्यन को वह उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए थे। जहां मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद आर्यन को PGI रेफर कर दिया। मगर उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
मामले की पुष्टि करते हुए SP हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि मामले के हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों और PG मालिक के बयान कलमबद्ध कर लिए गए हैं। साथ ही PG में रह रहे अन्य युवकों से पूछताछ की जा रही है।
आत्महत्या या हादसा?
फिलहाल, मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छात्र की मौत गिरने के कारण हुई है या उसने कूदकर जान दी है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि छात्र किसी बात को लेकर परेशान था। हाालंकि, यह पता नहीं चल पाया है कि यह आत्महत्या है या हादसा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।