#अपराध

June 12, 2024

ऐसे बहू से भगवान बचाए: वीडियो रिकॉर्डिंग लेकर SP के पास पहुंचे सास-ससुर

शेयर करें:

हमरीपुर। हर मां-बाप का सपना होता है कि उनके घर पर जो बहू आए वो बेटी की तरह उनके साथ रहे। मगर आज के युग में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है। आए दिन बहुत सारे ऐसे मामले सामने आते है, जिसमें बहुएं बुजुर्ग सास-ससुर को प्रताड़ित करती हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के हमरीपुर से सामने आया है।

बहू और पोते ने की मारपीट

यहां गसोता क्षेत्र की एक बुजुर्ग दंपति ने अपनी बहू पर मारपीट और गाली-गलोच करने का आरोप लगाया है। बुजुर्ग सास-ससुर का आरोप है कि पिछले चार-पांच साल से उनकी बहू और उनका पोता उनके साथ मारपीट करते आ रहे हैं। मामले में बुजुर्ग दंपति ने बहू द्वारा मारपीट किए जाने की रिकॉर्डिंग वीडियो की एक सीडी भी SP हमरीपुर को दी है। यह भी पढ़ें: हिमाचल की बेटी का पंजाब में हुआ ब्याह: शादीशुदा निकला NRI पति

कैमरे में कैद हुई पूरी वीडियो

शिकायत दर्ज करवाने आई पीड़ित बुजुर्ग महिला ने बताया कि उनकी उम्र 70 और उनके पति की उम्र 78 वर्ष है। जोकि पैरालाइसिस बीमारी से पीड़ित हैं और चलने-फिरने में असमर्थ हैं। उन्होंने बताया कि उनके बेटे और बहू का तलाक का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़िता ने बताया कि उनकी बहू अकसर उनके साथ मारपीट और गाली-गलोच करती है।

सास-ससुर के साथ दुराचार

उन्होंने बताया कि उन्होंने कई बार इस बारे में पंचायत प्रतिनिधियों को सूचित किया। मगर फिर भी उनकी बहू के खिलाफ कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई। मगर अभी छह दिन पहले बहू ने उनके साथ दोबारा मारपीट की है। जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग उन्होंने पुलिस को सौंप दी है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: 27 साल की नेहा ने किसी से कुछ नहीं कहा और छोड़ गई दुनिया

बेटे ने बनाई मारपीट की वीडियो

आरोपी महिला (बहू) के पति ने बताया कि हमने पत्नी द्वारा उसके माता-पिता के साथ मारपीट करने की एक वीडियो बनाई है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैसे उसकी पत्नी उसके माता-पिता के बुजुर्ग के साथ मारपीट कर रही है। मारपीट की यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है।

बहू से सास-ससुर को जान का खतरा

मामले में पीड़ित बुजुर्ग महिला ने SP हमरीपुर को एक ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने बहू से जान को खतरा होने की बात कही है। पीड़िता ने अपनी और अपनी पति की सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की है। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए SP हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर आरोपी महिला के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख