कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। जिले की प्राथमिक पाठशाला शालंग के परिसर से एक व्यक्ति दिन-दिहाड़े बच्ची को उठाकर ले गया इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा गया और लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया।
बच्ची को उठा ले गया हेल्मेट मैन
स्कूल स्टाफ ने उसे रोकने की कोशिश कि, लेकिन व्यक्ति मौके से फरार हो गया। मामले की शिकायत केंद्रीय मुख्य अध्यापिका मंगली देवी ने महिला पुलिस थाने में दर्ज करवाई।
यह भी पढ़ें : सुक्खू कैबिनेट की बैठक आज, जानिए किन-किन मुद्दों पर होगी चर्चा
स्कूल में खेल रही थी बच्ची
अध्यापिका ने बताया कि दोपहर बाद बच्चे स्कूल परिसर में खेल रहे थे। इस दौरान हेल्मेट पहने हुए एक व्यक्ति स्कूल में आया और वहां से बच्ची को उठाकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। स्कूल स्टाफ द्वारा अपने स्तर पर बच्ची को तलाशा गया, लेकिन व्यक्ति का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया।
तलाश में भटक रही मां
उधर, जब यह बात बच्ची की मां को पता चली तो उसका रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मां अपनी बच्ची की तलाश में दर-दर भटकती रही। मां ने शिक्षकों और स्थानीय लोगों की मदद से अपने स्तर पर हर संभव जगह पर बच्ची को ढूंढा। मगर उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : दोस्त के साथ सामान लेने गया था युवक, बैल ने बुरी तरह कुचला
पिता ने किया बेटी को किडनैप
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम प्राथमिकता से छानबीन में जुट गई। शुरुआती जांच में पाया गया कि बच्ची के माता-पिता अलग-अलग रहते हैं। बच्ची अपनी मां के साथ रहती है। बच्ची को उसका पिता स्कूल से उठाकर फरार हुआ है। पारिवारिक लड़ाई-झगड़े के चलते व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा मामले में आगामी छानबीन की जा रही है। जल्द ही आरोपी को हिरासत में लिया जाएगा और बच्ची को भी सही-सलामत बरामद कर लिया जाएगा।