सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में आए दिन जालसाजी, धोखेधड़ी, साइबर ठगी के अनेकों मामले सामने आते रहते हैं। अब इसी बीच सूबे के जिला सिरमौर से ठगी से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां इंस्टाग्राम पर वीडियो देखकर बकरियां खरीदने चले एक व्यक्ति के साथ लाखों रुपए की ठगी हुई है।
शातिर ने ठगे 3.18 लाख रुपए
बताया जा रहा है कि अब आरोपी बकरी पालक का फोन नहीं उठा रहा है। आरोपी ने व्यक्ति को बकरियां बेचने के नाम पर 3.18 लाख रुपए ठग लिए हैं। मामले की शिकायत कालाअंब पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल अपने पैरों पर हो रहा खड़ा- आर्थिक स्थिति पर CM सुक्खू कह गए बड़ी बात
इंस्टाग्राम पर देखी थी वीडियो
शिकायतकर्ता असलम ने बताया कि वो कालाअंब के खारी गांव का रहने वाला है और बकरी पालन का काम करता है। उसने बताया कि वह ज्यादातर बकरियां राजस्थान और पंजाब से खरीद कर लाता है। इसी साल बीते मार्च महीने में उसने इंस्टाग्राम पर एक व्यक्ति की बकरी पालन से संबंधित वीडियो देखी।
उसने बताया कि उसे उसकी वीडियो पसंद आई तो उसने व्यक्ति द्वारा वीडियो के साथ शेयर किए गए मोबाइल नंबरों पर उससे संपर्क किया। इसी के चलते 29 मार्च को वो बकरियों को देखने के लिए राजस्थान के बीअवर गया, लेकिन बिना कोई बकरी खरीदे घर आ गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : वसूली पत्रकारों को VIP ट्रीटमेंट दे रहा था थानेदार, चंद घंटो में आई ऐसी खबर
बकरियां आ गई पसंद
इसके बाद एक महीने के बाद यानी 29 अप्रैल को वो फिर राजस्थान गया। जहां उसने बकरियों को खरीदने के लिए उक्त व्यक्ति को दो लाख रुपए पेमेंट की और बाकी की पेमेंट माल पहुंचने के बाद करने की बात हुई। व्यक्ति ने उसे यकीन दिलवाया कि वो उसका माल गाड़ी में लोड करवा कर भेद देगा।
लाखों रुपए लेकर फोन उठाना किया बंद
इसी बीच जैसे ही असलम घर पहुंचा तो उसे फोन आया कि उसका माल लोड करवा दिया गया है- अब वो बची हुई सारी पेमेंट कर दें। जिसके चलते असलम ने 98 हजार रुपए अपने खाते और 20 हजार रुपए अपने पिता के खाते से ऑनलाइन पेमेंट उक्त व्यक्ति द्वारा भेजे गए QR पर भेज दी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : 6 दिन पहले जेल से छूटा था युवक, अब झाड़ियों में पड़ी मिली देह
असलम ने बताया कि उसे ठगी का एहसास तब हुआ जब पेमेंट होने के बाद उक्त व्यक्ति ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। असलम ने बचाया कि बकरियां खरीदने के चक्कर में वो व्यक्ति को कुल 3,18,000 रुपए भेज चुका है, लेकिन उसे बकरियां नहीं मिली हैं।
मामले की पुष्टि करते हुए SHO कालाअंब कुलवंत कंवर ने बताया कि पुलिस ने असलम की शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।