#अपराध

November 21, 2024

हिमाचल : जिस स्कूल में पढ़ती है खुद की बेटी, वहीं की छात्राओं के साथ शिक्षक ने की नीचता

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां धर्मपुर उपमंडल में एक शिक्षक ने गुरु और शिष्य के रिश्ते की मर्यादा को तार-तार कर दिया। शिक्षक पर स्कूल की छात्राओं को छेड़ने के आरोप लगे हैं। हैरान कर देने वाली बात ये है कि जिस स्कूल में उसकी खुद की बेटी पढ़ती है- उसी स्कूल की छात्राओं से शिक्षक ने छेड़छाड़ की है।

छात्राओं ने शिक्षक पर जड़े आरोप

स्कूल की कुछ छात्राओं ने स्कूल में बतौर शास्त्री अध्यापक तैनात संजीव कुमार पर छेड़छाड़ करने और फोन पर अश्लील बातें करने के संगीन आरोप लगाए हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल : काम से घर लौट रहा युवक नदी में गिरा, साथियों को नहीं लगी भनक

शिक्षक ने पार की हदें

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी शिक्षक काफी समय से स्कूल की छात्राओं को परेशान कर रहा था। जब शिक्षक अपनी हदें पार करने लगा तो छात्राओं ने स्कूल प्रधानाचार्य को सारी बात बताई। जिसके बाद प्रधानाचार्य ने तुरंत प्रभाव से मामला स्कूल की यौन उत्पीड़न कमेटी को सौंपा।

छात्राओं के पास पड़ी है रिकॉर्डिंग

इस कमेटी को स्कूल की छात्राओं ने आरोपी शिक्षक की अश्लील बातों की रिकॉर्डिंग सुनाई। साथ ही बताया कि शिक्षक कॉपी चेक करने के बहाने उनके साथ छेड़खानी करता है और फोन पर अश्लील बातें करता है। ऐसे में कमेटी ने मामले की गहनता से जांच करने के बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : चारा लेने गई थी सास-बहू, भालू से हो गया सामना; मची चीख-पुकार

फरार हुआ आरोपी टीचर

वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत स्कूल पहुंचकर पीड़ित छात्राओं के बयान कलमबद्ध किए। हालांकि, तब तक आरोपी शिक्षक मौके से फरार हो चुका था।

इसी स्कूल में पढ़ती है खुद की बेटी

मामले में चौंकाने वाली बात ये है कि आरोपी शिक्षक के खुद के बेटी और बेटा भी इसी स्कूल में पढ़ते हैं। छात्राओं के अभिभावकों का कहना है कि वो हैरान है कि कैसे कोई शिक्षक अपनी बेटी की उम्र की लड़कियों के साथ ऐसी घिनौनी हरकत कर सकता है। अभिभावकों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। यह भी पढ़ें : HRTC बस से मिला चरस का जखीरा, सवारी बन बैठा था तस्कर- हुआ अरेस्ट मामले की पुष्टि करते हुए DSP धर्मपुर संजीव सूद ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अभी आरोपी मौके से फरार है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया जाएगा।

शिक्षा विभाग ने किया सस्पेंड

वहीं, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक मंडी वियज गुप्ता ने बताया कि शिक्षा विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने कहा कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठाई जाएगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख