चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां स्थित उपमंडल चुराह के तहत एक नाबालिग का गर्भपात करवा कर नवजात को दफनाया गया है। दफनाए गए नवजात के शव को कब्र से निकाल कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
पैदा होने से पहले या बाद में मरा नवजात
पुलिस टीम को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि नवजात पैदा होने के बाद मरा था या मृत ही पैदा हुआ था। नाबालिग के साथ दुष्कर्म की खबर फैलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
यह भी पढ़ें:विक्रमादित्य के बदले सुर: जयराम ठाकुर मेरे लिए सम्मानीय और शरीफ व्यक्ति
नाबालिग का करवाया गर्भवात
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चंबा के चुराह में कुछ अज्ञात लोगों ने सोमवार रात पुलिस को इस बाबत सूचित किया। लोगों ने पुलिस को बताया कि नाबालिग का गर्भपात करवा कर नवजात को दफनाया गया है। उधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सबसे पहले नाबालिग के घर में पूछताछ की। यहां पुलिस टीम को घटना की जानकारी मिली।
कब्र से बाहर निकाला नवजात का शव
इसके बाद पुलिस टीम ने नाबालिग का ब्यान दर्ज किया और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। साथ ही दफनाए गए नवजात के शव को कब्र से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।
यह भी पढ़ें:विक्रमादित्य सिंह बिगड़ैल शहजादा, मां ने नहीं सिखाया महिला सम्मान करना
नाबालिग के साथ किसने की घिनौनी हरकत
पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। साथ ही मामले में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी की तलाश में भी जुट गई है। मामले की पुष्टि करते हुए SP चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि नाबालिग को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द मामले की पूरी सच्चाई का पता लगा लिया जाएगा।