हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के ग्लोड क्षेत्र से एक लड़की की गुमशुदगी की खबर सामने आ रही है। लड़की का नाम आंचल कुमारी बताया जा रहा है, जो पिछले कल से अपने घर नहीं पहुंची है। लड़की घर से मेला देखने के लिए निकली थी।
मेले से हुई लापता
जानकारी मिली है कि आंचल पिछले कल ग्लोड के लहड़ा गुग्गा मेले में गई थी। जिसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी है। आंचल के परिवार ने आस-पास के रिश्तेदारों और पड़ोसियों से भी आंचल का पता करने की कोशिश की, लेकिन अभी तक आंचल का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की गेंदबाज रेणुका ठाकुर T-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में शामिल
स्विच्ड ऑफ है मोबाइल फोन
परिवार का कहना है कि आंचल के पास मोबाइल फोन भी है, लेकिन पिछले कल मेले में जाने के बाद से उसका फोन भी बंद आ रहा है। जिसके बाद से परिवार ने लड़की के पहचान वालों को भी संपर्क साध उसकी जानकारी लेनी चाही, लेकिन किसी से उसके बारे में तक कुछ पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि आंचल कॉलेज की छात्रा है।
आप भी करें मदद
परिवार ने सोशल मीडिया पर लापता लड़की का फोटो सहित अपना संपर्क सूत्र सांझा किया है। साथ ही पुलिस थाने में भी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। परिजनों ने आम जनता से गुहार लगाई है कि कहीं भी लड़की का कुछ पता चलता है तो दिए गए फोन नंबर -9041570226 पर संपर्क करें।
यह भी पढ़ें: मानसून सत्र- आज फिर हंगामे के आसार- विपक्ष सदन में उठाएगा ये मुद्दे
साथ ही खबर को आसपास के लोगों तक पहुंचा कर भी आप लड़की को परिवारजनों से मिलवा सकते हैं। अगर फोटो में दिख रही लड़की को आपने कहीं भी आसपास के क्षेत्र में देखा हो तो परिवार को जरूर संपर्क करें।