#अपराध

December 8, 2024

हिमाचल : बेटी को भगा ले गया युवक, तलाश में दर-दर भटक रहा पिता

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल के ऊना जिला से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। यहां एक गांव की 17 वर्षीय लड़की लापता हो गई है। या यूं कहे कि घर पर बिना किसी को कुछ बताए लड़की कहीं चली गई है। परिजनों ने एक युवक पर शक जाहिर किया है। परजिनों का आरोप है कि युवक उनकी बेटी को भगाकर ले गया है।

17 वर्षीय लड़की लापता

लड़की के परिजन बेटी की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं। परिजनों ने अपने स्तर पर बेटी की हर जगह खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं कुछ नहीं पता चला पाया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : एक चिंगारी से खाक हुआ लकड़ी से बना होटल, 34 कमरों में ठहरे थे पर्यटक

युवक पर लगाए आरोप

परजिनों का आरोप है कि युवक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। परिजनों ने ऊना पुलिस से बेटी को ढूंढने की गुहार लगाई है।

घर पर अकेली थी लड़की

लापता लड़की के पिता ने पुलिस को बताया की बीती 5 दिसंबर को वो अपनी पत्नी के साथ होशियारपुर दवाई लेने के लिए गया हुआ था। इस दौरान उनका बेटा स्कूल गया हुआ था और बेटी घर पर अकेली ही थी। यह भी पढ़ें : CM सुक्खू आधे शीतकालीन सत्र में ही रहेंगे उपस्थित, जानें क्या है कारण

दवाई लेने गए थे माता-पिता

पिता ने बताया कि शाम के समय जब वो दवाई लेकर घर वापस पहुंचे- तो उन्होंने बेटी को आवाज लगाई। मगर उसका कोई जवाब नहीं आया। उन्होंने कमरों में और घर के आसपास पड़ोसियों के यहां उसे ढूंढा, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया।

फोन करता था युवक

पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी को एक युवक फोन करता था। उनकी बेटी की फोन पर उससे बातचीत होती रहती थी। उन्हें शक है कि वो ही युवक उनकी बेटी को बहला-फुसला कर अपने साथ भगाकर ले गया है। पिता ने बताया कि जिस दिन से बेटी गायब हुई है, उसी दिन से युवक भी लापता है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : चरस बेचने निकले थे दो साथी, एक गलती ने पहुंचाया सलाखों के पीछे मामले की पुष्टि करते हुए ASP ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस टीम ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा लड़की के मोबाइल नंबर की डिटेल खंगाली जा रही है। साथ ही लास्ट लोकेशन भी ट्रेस की जा रही है।
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख