#अपराध

December 8, 2024

हिमाचल : भांजी से नीचता करने वाला मामा हुआ अरेस्ट, ननिहाल रहने आई थी मासूम

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सात साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले में अपडेट आया है। पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बड़ी बात यह है कि बच्ची के साथ इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाला शख्स उसकी मां का भाई यानी बच्ची का मामा है।

भांजी के साथ मामा ने किया दुष्कर्म 

बताया जा रहा है कि बच्ची के साथ ये घिनौनी हरकत उसके ननिहाल में हुई है। बच्ची का मामा शादीशुदा बताया जा रहा है। इस घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : एक चिंगारी से खाक हुआ लकड़ी से बना होटल, 34 कमरों में ठहरे थे पर्यटक

आरोपी हुआ गिरफ्तार

आपको बता दें कि बीते कल शिमला शहर से सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। मामले की शिकायत बच्ची की मां ने महिला थाना न्यू शिमला में दर्ज करवाई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करे हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

ननिहाल रहने आई थी मासूम

मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची अपनी मां के साथ कुछ समय के लिए ननिहाल आई हुई थी। इसी दौरान आरोपी ने सात साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया। मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्ची ने आपबीती मां को सुनाई। फिर मामला पुलिस तक पहुंचा। यह भी पढ़ें : हिमाचल में निकली भर्ती, 10वीं पास को भी मौका; 33 हजार तक मिलेगा वेतन

मां के पैरों तले खिसकी जमीन

पीड़िता की मां ने बताया कि उनका परिवार शिमला में किराये के मकान में रहता है। जबकि, उसका मायका भी शिमला में ही है। पीड़िता की मां के बताया कि वह अपने बच्चों के साथ मायके आई हुई थी। बीती 1 दिसंबर को उसके चचेरे भाई ने उसकी सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। महिला ने बताया कि बच्ची ने जब उसे इस बारे में बताया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।

आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। परिजनों का कहना है आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी शादीशुदा बताया जा रहा है। परिजनों की शिकायत पर महिला पुलिस थाना में BNS की धारा 64(2), 65(2) और 351(2) 6 पोक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख