#अपराध

November 13, 2024

हिमाचल: पुल से नदी में कूद गई 20 साल की युवती, परिजनों ने बताई वजह

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल के चंबा जिला से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक 20 साल की युवती घूमते हुए आई और पुल से रावी नदी में छलांग लगा दी। इस घटना का पता चलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह घटना चंबा जिला मुख्यालय के साथ लगते तडोली के पास की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई।

युवती ने पुल से रावी में लगाई छलांग

मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार दोपहर के समय एक युवती घूमती हुई तडोली में परेल पुल के पास पहुंची। इसी बीच लोगों को कुछ समझ आता, तब तक युवती ने अचानक से रावी नदी में छलांग लगा दी। यह घटना आज दोपहर 11 और 12 बजे के करीब की बताई जा रही है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : खाई में गिरी सब्जी से लदी पिकअप, खिड़की से बाहर पड़ा चालक

पुल से कुछ ही दूरी पर मिला शव

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवती की तलाश शुरू की। कुछ ही घंटों की तलाश के बाद युवती का शव पुल से कुछ ही दूरी पर रावी नदी में मिल गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं युवती ने ऐसा खौफनाक कदम क्यांे उठाया, इसकी जांच की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही युवती के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। यह भी पढ़ें : हिमाचल : मां-बाप का दुश्मन बना शराबी बेटा, अनर्थ करने के बाद दी धमकी

परिजनों ने किया बड़ा खुलासा

मृतक युवती की पहचान 20 वर्षीय रिया निवासी भरियां डाकघर कपाहड़ा जिला चंबा के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में परिजनों ने बड़ा खुलासा किया है। परिजनों का कहना है कि रिया बीए अंतिम वर्ष की छात्रा थी। इस बार वह बीए अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणााम में फेल हो गई थी। यह भी पढ़ें : गहने-नकदी लेकर फरार हुई नई नवेली दुल्हन, कार में इंतजार करता रहा ससुर

पुलिस कर रही मामले की जांच

बीए में फेल होने के बाद से रिया परेशान रहने लगी थी। या यूं कहें कि वह मानसिक रूप से परेशान थी। जिसके चलते आशंका जताई जा रही है कि युवती ने मानसिक रूप से परेशानी के चलते ही नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा भेज दिया है और मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख