ऊना। आम लोगों की रक्षा करने वाले रक्षक की जब भक्षक बन जाएं तो इससे ज्यादा शर्मनाक बात कोई नहीं हो सकती है। हिमाचल प्रदेश के एक पुलिस जवान पर खाकी को दागदार करने का आरोप लगा है। पुलिस जवान पर शादी का झांसा देकर करीब पांच साल तक गांव की एक युवती से शारीरिक संबंध बनाने के गंभीर आरोप लगे हैं।
हफ्ते में सगाई करने की कही बात
बताया जा रहा है कि इस मामले में आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ युवती ने पहले भी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी। उस वक्त आरोपी ने एक हफ्ते के अंदर सगाई करने की बात कही थी। फिलहाल, पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस जवान के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
पांच साल पहले हुई थी मुलाकात
मिली जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के हरोली उपमंडल की एक युवती ने महिला थाना ऊना में पुलिस जवान के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस रिपोर्ट्स के अनुसार, युवती ने पुलिस को बताया कि युवक से उसकी पहचान पांच साल पहले हरोली गांव में हुई थी। जोकि मौजूदा समय में हिमाचल पुलिस में बतौर आरक्षी तैनात है। इसके बाद दोनों की बातचीत प्यार में बदल गई।
शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध
युवती का आरोप है कि युवक ने झूठे प्यार का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए हैं। उसने बताया कि इससे पहले जब उसने शिकायत दर्ज करवाई थी तब युवक ने एक हफ्ते के अंदर सगाई करने की बात कही थी। मगर युवक ने उससे बात करना बंद कर दी और शादी करने से भी इंकार दिया।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर आरोपी पुलिस जवान के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।