चंबा। हिमाचल प्रदेश में ऑनलाइन फ्रॉड और ठगी के मामलो में लगातार वृद्धि हो रही है। लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए शातिर नए-नए तरीके अपना रहे हैं। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से सामने आया है- जहां एक शातिर ने प्यार के जाल में फंसा कर युवती को ठगी का शिकार बनाया है।
चुराह की युवती, लंदन का युवक
मामला चंबा के चुराह विधानसभा क्षेत्र से सामने आया है। यहां एक युवती को फोन पर विदेशी से प्यार करना भारी पड़ गया है। लंदन के युवक ने चुराह की युवती को शादी के झूठे सपने दिखाकर लाखों रुपए ठग लिए हैं। मामले की शिकायत पीड़िता ने थाना में दर्ज करवाई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : महिला को लिफ्ट लेना पड़ा महंगा, 20 कदम दूर खाई में गिरी गाड़ी
6 महीने पहले आया फोन
पीड़िता ने बताया कि करीब 6 महीने पहले उसे लंदन से एक युवक का फोन आया। इसके बाद दोनों की बार-बार बात होती रही। बातों ही बातों में दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और दोनों ने शादी करने का फैसला लिया।
शादी करने का लिया फैसला
इसी बीच युवक ने लंदन से भारत आने की बात कही और वहीं आकर शादी करने का फैसला लिया। युवती भी उसकी बातों में फंस गई। युवक ने युवती से पासपोर्ट बनाने के लिए आधार कार्ड मांगा और वीजा व पासपोर्ट के बहाने उससे पैसों की मांग की।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार ले रही 500 करोड़ रुपए कर्ज, कहां से करेगी वेतन-पेंशन का जुगाड़ ?
वीडियो कॉल पर की बात
युवती ने भी उसकी बातों में आकर उसे 20 हजार रुपए भेज दिए। इसके बाद युवक ने बीती 11 नवंबर को युवती को वीडियो कॉल की और इंदिरा गांधी एयपोर्ट दिल्ली पहुंचने की बात कही। इसी दौरान युवती को किसी अनजान नंबर से फोन आया- जिसने उसे बताया कि लंदन से आए उसके प्रेमी के पास से 25 लाख रुपए नकदी और 12 लाख के गहने बरामद हुए हैं।
प्रेमी की फर्जी वीडियो
शातिर ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर युवती को उसके प्रेमी की एक फर्जी वीडियो भेजी। जिसके चलते युवती डर गई और उनके बताए खाते में पैसे डालने के लिए मान गई। युवती ने पंजाब नेशनल बैंक की भंजराडू ब्रांच से शातिरों के खाते में 40 हजार रुपए डाल दिए।
यह भी पढ़ें : वीरभद्र सिंह नाम से जाना जाएगा ये कॉलेज, सीएम सुक्खू ने की घोषणा
सहेली ने युवती को समझाया
हालांकि, शातिर यहीं नहीं रुके- उन्होंने युवक को छुड़वाने की एवज में युवती से और 25 हजार रुपए की डिमांड की। अपने प्रेमी को बचाने के लिए युवती लोगों से पैसे उधार मांगने लगी। इसी बीच पूरी बात युवती की सहेली को पता लगी तो उसने उसे समझाया कि वो ठगी का शिकार हुई है। शातिरों ने उसे बहला-फुसलाकर अभी तक 60 हजार रुपए ठग लिए हैं।
मामले की पुष्टि करते हुए SP चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि लोगों को साइबर क्राइम को लेकर जागरूक किया जा रहा है। बावजूद इसके लोग धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा लोगों से अपील की गई है कि अगर किसी को भी अनजान नंबर से कॉल आती है और शातिर पैसों की मांग करते हैं तो वो तुरंत 1930 नंबर पर फोन करके जानकारी दें।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: खाई में गिरी गाड़ी के नीचे दब गई महिला, डिपो से सामान लेने जा रही थी
बढ़ रहे धोखाधड़ी के मामले
विदित रहे कि, शातिर अब लोगों से डिजिटल अरेस्ट के नाम पर अब आधुनिक तरीके से धोखाधड़ी कर रहे हैं। शातिर लोगों को फर्जी वारंट, दस्तावेज और कई एजेंसियों की फर्जी मुहर लगे दस्तावेज ऑनलाइन भेजकर पैसे ऐंठ रहे हैं। जबकि, डिजिटल अरेस्ट में वीडियो कॉल करके लोगों को CBI ऑफिसर, कस्टम और ED जैसे विभागों के नाम पर कार्रवाई का डर दिखाकर लोगों को जाल में फंसा रहे हैं।