#अपराध

November 29, 2024

हिमाचल: सीढ़ियों पर मां सॉरी लिख नदी में कूदी थी युवती, 4 दिन बाद मिली देह

शेयर करें:

पांवटा साहिब (सिरमौर)। हिमाचल के सिरमौर जिला में यमुना नदी में छलांग लगाने वाली युवती का शव आज शुक्रवार को मिल गया है। 18 साल की इस युवती का शव आज घटना के चौथे दिन बाद मिला है। युवती ने मंगलवार को यमुना नदी में छलांग लगाई थी। उसके अगले दिन से ही युवती की तलाश की जा रही थी। वहीं युवती के परिजन नदी के किनारे पर बेटी के जिंदा मिलने की आस लगाए बैठे रहे।

आज दोपहर को मिला युवती का शव

आज शुक्रवार को परिजनों की उम्मीद उस समय टूट गई, जब पुलिस और प्रशासन के साथ स्थानीय गोताखोर की टीम ने युवती का शव नदी से बरामद कर लिया। बेटी के शव को देख कर किनारे पर बैठे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हुआ। मृतक युवती की पहचान 18 वर्षीय मोहिनी पुत्री विनोद कुमार निवासी आगरा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: सड़क से लुढ़की पिकअप खड्ड में जा गिरी, चार लोग थे सवार

मंगलवार को लगाई थी नदी में छलांग

बता दें कि युवती ने मंगलवार दोपहर को सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में यमुना नदी में छलांग लगा दी थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती की तलाश शुरू की। इस दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम तीन दिन तक युवती की तलाश करती रही, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। जिसके चलते प्रशासन ने युवती की तलाश के लिए भारतीय सेना के प्रशिक्षित गोताखोरों की मदद लेने का फैसला लिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : कार और पिकअप में जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के 6 लोग थे सवार

भारतीय सेना के गोताखोर भी बुलाए

प्रशासन ने इसके लिए भारतीय सेना को पत्र लिखा। प्रशासन के आग्रह पर आज शुक्रवार को भारतीय सेना के गोताखोर व एनडीआरएफ की टीम पांवटा साहिब पहुंची और युवती की तलाश शुरू की। बताया जा रहा है कि गोताखोरों की टीम के सर्च ऑपरेशन को शुरू करने से पहले ही स्थानीय गोताखोरों ने युवती के शव को नदी से ढूंढ निकाला और पुलिस को सौंप दिया।

बेटी के शव को देख परिजन हुए बेसुध

मौके पर मौजूद युवती के परिजनों ने जैसे ही अपनी बेटी का शव देखा तो वह बेसुध हालत में पहुंच गए, जिन्हें तहसीलदार ऋषभ शर्मा व पुलिस अधिकारियों ने ढांढस बंधाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं आगामी जांच शुरू कर दी है। एएसपी अदिति सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : सलाखों के पीछे बैठे तस्कर ने बताए साथियों के ठिकाने, करते थे चरस की डील

छलांग लगाने से पहले सीढ़ियों पर लिखा था सॉरी मां

बता दें कि मंगलवार को युवती मंगलवार को यमुना नदी के किनारे कुछ देर बैठी रही और उसके बाद उसने अचानक से नदी में छलांग लगा दी थी। नदी में छलांग लगाने से पहले युवती ने अपनी चप्पलें, ब्रेसलेट, गले की माला और जुराबें खोल कर किनारे पर रख दी थीं। वहीं युवती ने सीढ़ियों पर मां सॉरी भी लिखा था। युवती ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : एक साथ बैठा था परिवार, कमरे में चली गई महिला- पति बुलाने गया तो… युवती को छलांग लगाते हुए वहां मौजूद लोगों ने देख लिया और उसे बचाने का प्रयास भी किया। लेकिन युवती कुछ देर नदी में छटपटाती रही और फिर डूब गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवती की तलाश में जुटी हुई थी। युवती का शव आज घटना के चौथे दिन मिला है। पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख