चंबा। जिला चंबा के विधानसभा क्षेत्र चुराह के भाजपा विधायक डॉ हंसराज पर पिछले दिनों तथाकथित केस दर्ज करवाने वाली और बाद में मुकर जाने वाली लड़की ने महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा सहित 10 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। लड़की ने इन लोगों पर उसके नाम का गलत इस्तेमाल कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के आरोप लगाए हैं।
लड़की ने तीसा थाना पहुंच सौंपी शिकायत
आज मंगलवार को अपने पिता ताज मोहम्मद के साथ तीसा पुलिस थाना पहुंची धारो बेगम उर्फ मीना ने अपनी शिकायत में कहा है कि कांग्रेस नेताओं सहित कुछ अन्य लोगों ने मेरा चरित्र हनन किया है। सोशल मीडिया और अन्य चैनलों पर यह लोग मेरे बारे में झूठी और भ्रामक जानकारियां फैला रहे है।
निजी स्वार्थ साधने को मेरे नाम का दुरुपयोग
मेरे नाम, मेरे धर्म और मेरे परिवार के नाम का दुरुपयोग किया जा रहा है और यह सब कुछ अपने निजी स्वार्थ को साधने और अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए किया जा रहा है। इनके इस कृत्य से मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है और मुझे अत्याधिक मानसिक पीड़ा का सामना करन पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल का सपूत देश सेवा करते हुआ शहीद, शादी के सपने संजो रही थी मां
मीना ने इन कांग्रेस नेताओं पर दर्ज करवाई शिकायत
मीना ने महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा अलका लांबा के अलावा कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। मीना ने नरेंद्र कुमारी उर्फ अभी शर्मा, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे यशवंत खन्ना, दिलदार अली बट, बरकत अली, शरीफ मोहम्मद, याकूब, जमात अली, लेखराज उर्फ डीके बोस, पीजीटी बीर सिंह के खिलाफ पुलिस थाना तीसा में शिकायत दर्ज करवाई है।
उसके नाम से की जा रही गतिविधियों को रोकने की अपील
मीना ने पुलिस से उसके और उसके परिवार के नाम से की जा रही गतिविधियों को तुरंत रोकने की अपील की है। इसके साथ ही उसके नाम का गलत प्रयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की है। लड़की ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त सजा की मांग की है।
यह भी पढ़ें: JBT की बैचवाइज भर्ती का परिणाम घोषित, 1122 अभ्यर्थी हुए चयनित
अपनी जान को बताया खतरा
मीना ने पुलिस के समक्ष अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की भी मांग की है। लड़की ने कहा है कि मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है। यदि हमें कुछ भी होता है तो इसके लिए ये लोग ही जिम्मेदार होंगे। लड़की ने पुलिस ने अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने और आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
बीते रोज फेसबुक पर किया था लाइव
इससे पहले लड़की ने बीती रात को फेसबुक पर लाइव आकर महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा के खिलाफ FIR दर्ज करवाने की बात कही थी। अब आज लड़की ने अलका लांबा सहित दस लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। लड़की का कहना है कि कांग्रेस के यह नेता इस मुद्दे को बड़ा बनाने की कोशिश कर रहे हैं और लगातार उसके चरित्र को लेकर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सिग्नल तोड़ भाग रहे थे 5 यार, ट्रैफिक पुलिस पर की गाड़ी चढ़ाने की कोशिश
मेरे और डॉ हंसराज के रिश्तों को खराब करने का किया जा रहा प्रयास
लड़की ने अपने लाइव में भी स्पष्ट रूप से कहा था कि, वह अपने घर में अपने परिवार के साथ सुरक्षित है। लड़की का कहना है कि तीनों ही नेता उनके परिवार और डॉ हंसराज के बीच के रिश्तों को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं।
यशवंत खन्ना मेरे नाम से निकाल रहे जुलूस
लड़की ने चुराह से कांग्रेस प्रत्याशी रहे यशवंत खन्ना पर भी आरोप लागए हैं कि वह मेरे नाम पर हमारे स्थानीय बाजार में जुलूस निकाल रहे हैं और साथ ही मेरा नाम इस्तेमाल कर चुराह विधायक के पुतले फूंके गए हैं। लड़की का कहना है कि कांग्रेस नेताओं की वजह से मेरी विरादरी में मेरे परिवार को तिरस्कृत किया जा रहा है।
अलका लांबा की प्रेस कॉन्फ्रेंस से हुआ मेरा अपमान
अलका लांबा को लेकर लड़की ने कहा कि महिला कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्षा ने बिना उसका पक्ष जाने ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। जबकि उन्हें इस विषय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से पहले एक बार उससे बात तो करनी चाहिए थी। लड़की ने कहा कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के कारण मैं अपने आप को अपमानित महसूस कर रही हूं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल का सपूत देश सेवा करते हुआ शहीद, शादी के सपने संजो रही थी मां
नरेंद्र शर्मा ने किया मेरा चरित्र हनन
पुलिस को सौंपी शिकायत में लड़की ने कहा कि, नरेंद्र कुमार (अभी शर्मा) ने अपना निजी लाभ लेने के लिए यह अफ़वाह फलाई की चुराह के भाजपा विधायक ने मेरे साथ गलत काम (बलात्कार) किया है। लड़की ने कहा किए अभी शर्मा ने समाज के सामने यह झूठी जानकारी रख मेरा चरित्र हनन किया है। जबकि मेरे साथ ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।
डॉ हंसराज पर लगाए आरोपों को नकार चुकी है लड़की
बता दें कि पिछले दिनों लड़की ने चुराह के भाजपा विधायक डॉ हंसराज पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। लेकिन उसके बाद उन्हांेने एक वीडियो बनाकर डॉ हंसराज पर लगाए सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया था। लड़की ने कहा था कि मैंने कुछ गलतफहमी, मानसिक तनाव और कुछ लोगों के दवाब में आकर हंसराज के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।
यह भी पढ़ें: मानसून सत्र: सदन में गूंजा कंगना का विवादित बयान, पक्ष विपक्ष में तीखी नोकझोंक-जानें
लड़की कोर्ट में बता चुकी है क्यों की थी शिकायत
लड़की का बयान कोर्ट में तीन बार दर्ज भी हो चुका है, जिसमें उसने सभी आरोपों को नकार दिया था। लड़की ने तीन जजों की बेंच के सामने स्वीकार किया था कि कुछ लोगों के दवाब में आकर उसने शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, लड़की ने अपने लाइव में कहा भी है कि विधायक हंस राज चाहें तो मेरे ऊपर मुक़दमा कर सकते हैं। मेरे कारण जो उनकी छवि को ठेस पहुंची है। उसकी सजा भुगतने के लिए मैं तैयार हूं।
पुलिस को इस मामले में नहीं मिला कोई साक्ष्य
वहीं लड़की द्वारा जब डॉ हंसराज पर केस दर्ज करवाया गया था। उस मामले में पुलिस ने चुराह के विधायक हंसराज का मोबाइल भी जब्त कर लिया था। जिसे जांच के लिए आगे भेजा गया था। पुलिस का कहना है कि लड़की ने इस मामले में अभी तक कोई भी साक्ष्य पेश नहीं किया था। अभी तक पुलिस ने भी मामले में किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य मिलने से मना किया है।