बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। व्यक्ति पेशे से ट्रक चालक था। मृतक की पहचान 38 वर्षीय आकाश सन्नी के रूप में हुई है- जो कि बिलासपुर के बाग का रहने वाला था।
ट्रक चालक की हुई मौत
हालांकि, अभी ट्रक चालक आकाश की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शुरुआती जांच में मौके पर पहुंची पुलिस टीम को मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान भी नहीं मिला है। इसके अलावा उसके पास कोई अन्य सामना भी नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें: सुख की सरकार ने बिगाड़ा रसोई का जायका, आज से महंगा हुआ डिपुओं में राशन
बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लिव इन में रहता था आकाश
मृतक के भाई ने बताया कि आकाश पेशे से ट्रक चालक था। आकाश घुमारवीं में एक महिला के साथ लिव इन रिलेशन में रहता था। वहीं, आकाश के साथ रहने वाली महिला ने बताया कि आकाश की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया- जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: स्कूल के पास चिट्टा बेचती थी महिला, जानें कितना नशा बरामद हुआ
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
फिलहाल, पुलिस टीम ने शव की फोटोग्राफी और विडियोग्राफी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने मृतक के भाई और लिव इन में रहने वाली महिला के बयान दर्ज कर लिए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।
सड़क पर पलट गया था सेब से लदा ट्रक
आपको बता दें कि बीते कल एक ट्राले के परिचालक की अस्पताल में उपचार के दौरान बहुत हो गई। हादसे के वक्त चालक और परिचालक सेब से लदा ट्रक लेकर सोलन से चंडीगढ़ की ओर जा रहे थे। इसी बीच कालका-शिमला NH पर जाबली के पास चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्राला बीच सड़क पलट गया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : पति की आंखों के सामने 150 मीटर गहरी खाई में गिरी पत्नी, जानें पूरा मामला
परिचालक की मौत, PGI में चालक
हादसे में ट्राले में सवार दोनों लोग ट्राले के अंदर फंस गए। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीमों ने स्थानीय लोगों की मदद से परिचालक को ट्राले से बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल भेज दिया। जबकि, चालक की बाजू ट्राले के नीचे फंस गई थी। रेस्क्यू टीमों को घायल चालक को ट्राले में से निकालने में करीब तीन घंटे का समय लगा। अस्पताल में उपचार के दौरान परिचालक की मौत हो गई। जबकि, चालक अभी भी PGI में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।