ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां गगरेट विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में 22 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। उधर, जवान बेटे की मौत के बाद से माता-पिता सदमे में हैं।
पेड़ से लटका मिला शव
बताया जा रहा है कि युवक ने वेटरनरी कोर्स किया हुआ था। वर्तमान मे वो एक वेटरनरी डॉक्टर के साथ ट्रेनिंग कर रहा था। युवक के परिवार में उसके माता-पिता और एक बड़ी बहन है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : जमीनी विवाद ने उजाड़ा परिवार, भांजे ने ले ली सगे मामा की जा.न
मां-बाप ने खोया लाडला
जवान बेटे की मौत ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है। मां-बाप से उनका इकलौता लाडला बेटा छिन गया है। युवक के पिता एक्ससर्विस मैन हैं। सेवानिवृत्त होने के बाद वो सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे हैं। युवक की मां गृहिणी हैं।
घर से बिना बताए गया कहीं
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक के पिता ड्यूटी पर गए हुए थे और सोमवार शाम को करीब 6 बजे वो ड्यूटी से घर लौटे। इस दौरान युवक घर पर ही था। कुछ देर बाद शाम को युवक घर से कहीं चला गया और देर शाम तक भी घर वापस नहीं लौटा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में नकली पुलिसवाला बनकर घूम रहा था युवक, पहुंचा सलाखों के पीछे
सुबह पेड़ पर लटकी मिली लाश
परिजनों ने अपने स्तर पर उसकी हर जगह तलाश की, लेकिन उसका कहीं कुछ नहीं पता चल पाया। थक हार कर परिजनों ने पुलिस को बेटे के लापता होने के बारे में सूचित किया। इसी दौरान परिजनों को अगली सुबह यानी मंगलवार युवक का शव घर से थोड़ी दूर पेड़ से लटका मिला।
बेटे का शव देख मां हुई बेसुध
बेटे का शव देखते ही मां बेसुध हो गई। जबकि, पिता दंग रह गए। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में माहौल गमगीन है और लोगों में सनसनी फैल गई है। लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि युवक की मौत कैसे हुई है। आत्महत्या है या हत्या इस बात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में एक और महिला नशा तस्कर गिरफ्तार, घर से चलाती थी धंधा
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने युवक के शव का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।