#अपराध

July 7, 2024

सुबह से ही फोन मिला रहे थे साथी : कमरे पर पहुंचे तो लट.का मिला शेंटी

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश में मानसिक अवसाद के चलते लोगों द्वारा सुसाइड करने के मामले बढ़ते हुए रिपोर्ट किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक ताज़ा मामला सूबे के जिला चंबा से सामने आया है। जहां पर एक बीपीसी सीलिंग के कारीगर ने अपने किराए के कमरे में फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। बताया गया कि कारीगर बीते कुछ दिनों से मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था। जिस कारण उसने यह कदम उठाया।

रात का भोजन कर फंदे से लटका

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक कारीगर पंजाब के जिला पठानकोट का रहने वाला था जो बीते शुक्रवार को अपने घर से चंबा के साथ सटे सरोल स्थित अपने किराए के कमरे में पहुंचा था। रात का भोजन कर वह अपने कमरे में सो गया। यह भी पढें: हिमाचल के स्कूल टीचर ने कई छात्राओं से छीन लिया उनका बचपन: पॉक्सो एक्ट में FIR मगर सुबह जब उसके अन्य साथी कारीगरों ने काम पर चलने के लिए उसे फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। जिसके बाद उसके साथी कारीगर उसके किराए के कमरे में पहुंचे, लेकिन वहां उन्होंने उसे फंदे के साथ लटका देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी।

पठानकोट निवासी था मृतक

पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर फंदे से झूल रहे शव को नीचे उतारा और शव को अपने कब्जे में ले लिया। जिसे पोस्टमार्टम के मेडिकल कॉलेज चंबा ले जाया गया। यह भी पढें: रिश्वत ले रहा था पटवारी: विजिलेंस से रंगे हाथों पकड़ा- कैश बरामद मृतक कारीगर की पहचान शेंटी पुत्र बुट्टा राम उम्र 32 साल के रूप में की गई है। शेंटी पंजाब के जिला पठानकोट के तहत आते नरोट मेहरा हाउस नं 542 का रहने वाला था।

पुलिस को नहीं मिल कोई सुसाइड नोट

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि, मृतक के परिजनों को सूचना देकर चंबा बुलाया गया। परिजनों के बयान कलमबद्ध कर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। यह भी पढें: खुद से ही दुनिया छोड़ गई 17 साल की लड़की: फैक्ट्री में काम करते हैं पिता साथ ही पुलिस की देखरेख में बीते कल शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को अंतिम संस्कार के लिए मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से तमाम साक्ष्य जुटा लिए हैं, सुसाइड से संबंधित पुलिस को कोई नोट नहीं मिला है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख