#अपराध

September 27, 2024

हिमाचल : दोस्तों ने पहले साथ पी शराब, फिर एक ने दूसरे पर छिड़का पेट्रोल

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिले के माशना गांव में एक व्यक्ति ने अपने दोस्त पर पेट्रोल फेंककर आग लगा दी है। व्यक्ति अपने दोस्त के घर मेहमान बनकर गया हुआ था।

व्यक्ति ने दोस्त पर छिड़का पेट्रोल

इस घटना में आग में व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया है। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। यह भी पढ़ें: हिमाचल विस स्पीकर ने BJP सांसद हर्ष महाजन को जारी किया नोटिस, जानें क्या है मामला

मेहमान बन कर गया था दोस्त के घर

जानकारी के अनुसार, माशणा-दोघरी गांव का 42 वर्षीय बालकृष्ण गांव में ही अपने दोस्त दोतराम के यहां मेहमान बनकर गया हुआ था। इस दौरान रात 10 बजे के करीब दोनों दोस्तों ने पहले एक साथ शराब पी।

पहले साथ में पी शराब, फिर लगाई आग

नशे की हालत में दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इसी बीच तैश में आकर दोताराम ने बालकृष्ण पर घर में रखा पेट्रोल से भरा केन छिड़क दिा और आग लगा दी। यह भी पढ़ें: हिमाचल के 10 IPS समेत 152 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को मिलेगा DGP डिस्क अवार्ड

दोस्त की हालत हुई नाजुक

इस घटना में बालकृष्ण बुरी तरह से झुलस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों द्वारा तुरंत बालकृष्ण को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लोगों के बयान कलमबद्ध कर आगामी जांच शुरू कर दी। मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि पुलिस ने BNS की धारा 109 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: NIT हमीरपुर में सहपाठी ने वीडियो कॉल कर छात्रा से की बदसलूकी, हुआ निष्कासित उल्लेखनीय है कि दोस्ती को एक पवित्र और खूबसूरत रिश्ता माना जाता है। बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं- जिनके लिए उनके दोस्त उनका परिवार होते हैं। कुछ लोग अपने दोस्तों के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं। मगर वहीं, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो इस खूबसूरत रिश्ते को कलंक लगाते हैं। गांव में हुई इस घटना के बाद लोगों तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि ये सब कुछ नशे की वजह से हुआ है। नशे में आदमी इतना अंधा हो जाता है कि उसे कुछ सही-गलत नहीं दिखता है। गनीमत रही कि इस घटना में बालकृष्ण की जान बच गई, नहीं तो दोताराम की गलती का सजा बालकृष्ण के परिवार को पूरी उम्र भुगतनी पड़ती।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख