#अपराध

October 5, 2024

हिमाचल : पहले दोनों दोस्तों ने साथ में पी शराब, फिर एक ने ली दूसरे की जा*न

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। उपमंडल भोरंज के जाहू क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने दोस्त की हत्या कर दी है। हले व्यक्ति की मौत को नेचुरल ढंग से हुई मौत बताया जा रहा था। मगर मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का खुलासा हुआ है।

व्यक्ति ने किया दोस्त का मर्डर

बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने नशे की हालत में ये खौफनाक कदम उठाया। जिस रात को व्यक्ति की हत्या हुई है- उस रात दोनों ने नशे का सेवन कर रखा था। हालांकि, अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि व्यक्ति ने अपने दोस्त की हत्या कैसे की। यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरा नारायण, घर लौटते वक्त फिसल गया पांव

दोनों दोस्तों में हुई जमकर हाथापाई

मामले में पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीम आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच में पुलिस टीम को आरोपी के शरीर पर भी चोटों के कई निशान मिले हैं। जिससे से साबित हो रहा है कि दोनों दोस्तों के बीच जमकर हाथापाई हुई है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि बीती 26 सितंबर को जाहू कलां गांव में एक 37 वर्षीय व्यक्ति की हत्या हो गई थी। मृतक की पहचान योगेश कुमार के रूप में हुई- जो कि उत्तर प्रदेश के हथरस जिला का रहने वाला था। आरोपी ने दोस्त की हत्या कर शव को किराए के मकान से कुछ दूरी पर फेंक दिया था।

हत्या करके फेंक दिया था शव

इसी दौरान 26 सितंबर की ही रात को करीब एक बजे के आसपास जाहू पुलिस को किसी ने सूचना दी कि यहां पर कोई व्यक्ति पड़ा हुआ है। जिसे बाद में पुलिस द्वारा अस्पताल ले जाया गया- जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घाषित कर दिया था। यह भी पढ़ें : हिमाचल : ग्राहकों के करोड़ों डकार गया बैंक कर्मी, स्टॉक मार्केट की लगी थी लत

मृतक की पत्नी ने जताया था शक

वहीं, मृतक की पत्नी मुनी देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके पति की हत्या की गई है। महिला ने एक व्यक्ति पर शक भी जताया था। मुनी देवी ने एक क्रशर पर कुक का काम करने वाले व्यक्ति पर शक जताया था।

शरीर और गले पर निशान

उधर, जब अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया उसमें भी मृतक के शरीर और गले पर निशान मिले थे। इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की गहनता से जांच शुरू की। यह भी पढ़ें : 10 माह के बच्चे के सिर से उठा मां-बाप का साया, दादी के पास छोड़ शादी में गया था दंपत्ति

कैसे की दोस्त की हत्या?

इस दौरान पुलिस ने उस व्यक्ति से पूछताछ की जिस पर उसकी मृतक की पत्नी ने शक जताया था। तभी खुलासा हुआ कि उसने योगेश की हत्या की थी और फिर शव फेंक दिया था। मामले की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि व्यक्ति ने योगेश की हत्या कैसे की। फिलहाल, पुलिस टीम आरोपी से सख्ती से पूछताछ कर रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख