सोलन। हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों के लोगों का आना-जाना लगा रहता है। पड़ोसी राज्यों के कई अक्सर काम के सिलसिले में या घूमने-फिरने के लिए हिमाचल आते रहते हैं। मगर बहुत बार ऐसे मामले भी सामने आते हैं जब कुछ लोग अपराध करके हिमाचल में आकर छिप जाते हैं।
मगर कहते हैं कि झूठ और गुनाह चाहे जितनी मर्जी सफाई के साथ छिपाया गया हो- वो एक ना एक दिन सामने आ ही जाता है। गुनाह करने वाले को उसके गुनाह की सजा मिलती ही मिलती है। ताजा मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस के साथ शराबी ने किया प्रैंक: सुबह-सवेरे चला सर्च ऑपरेशन, जानें पूरा मामला
छिप कर बैठा था रेपिस्ट
दरअसल, एक व्यक्ति 16 वर्षीय लड़की का रेप करके पुलिस से बचने के चक्कर में कई दिनों तक छिपकर बैठा हुआ था। जिसे पुलिस ने बीते कल गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया है।
नौकरी लगवाने का दिया झांसा
मामले में पीड़िता ने खुद पुलिस को आपबीती सुनाई थी। जानकारी के अनुसार, बीती 3 सितंबर को पीड़िता रोते हुए टांडा बैरियर स्थित पुलिस चौकी में पहुंची। पीड़िता ने पुलिसकर्मियों को बताया कि वह रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर की रहने वाली है। रामपुर मिलख के रहने वाले संजीव सागर (31) नाम के व्यक्ति ने उसे नौकरी लगवाने की बात कही।
यह भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस का पूर्व SHO अरेस्ट, 4 पुलिस वाले अभी भी फरार
लड़की के पिता का है दोस्त
पीड़िता ने बताया कि संजीव सागर उसके पिता का दोस्त है और दूर का रिश्तेदार भी है। ऐसे में वो संजीव की बातोंं में आ गई और उसके साथ बाइक पर बैठकर हल्दवानी के लिए निकल गई। इस दौरान संजीव उसे जंगल में ले गया और वहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। फिर उसे जंगल में ही छोड़कर भाग गया।
दुष्कर्म कर जंगल में छोड़कर भागा
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस टीम ने पीड़िता का मेडिकल करवाया- जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई। साथ ही पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : श्मशान घाट के पास पेड़ से लट*का मिला व्यक्ति, नहीं हो पाई पहचान
पुलिस टीम कई दिनों से आरोपी की तलाश कर रही थी, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा था। इसी बीच पुलिस के मुखबिर ने बताया कि आरोपी संजीव अपने वकील से मिलने हल्द्वानी आ रहा है। इसी के आधार पर पुलिस टीम ने टांडा बैरियर में वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि संजीव एस मोड़ पर अपने किसी दोस्त का इंतजार कर रहा है और वह यहां तक दूसरी गाड़ी में लिफ्ट लेकर पहुंचा है।
सलाखों के पीछे आरोपी
पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी संजीव को मौके पर से गिरफ्तार कर लिया।इसके बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि संजीव पीड़ित परिवार से लगातार समझौते की बात कर रहा था। मगर उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : नशा बेचने आए थे दो युवक, लोगों ने की छितर परेड
सिम बदलकर करता था घर पर बात
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह हिमाचल भाग गया था और वहां सोलन के बद्दी में छुपा हुआ था। अपने घर पर बात करने के लिए वे अलग-अलग सिम का इस्तेमाल कर रहा था। घर पर सिर्फ हालचाल जानने के लिए एक-दो मिनट बात करता था और फिर सिम तोड़कर नई सिम ले लेता था।