शिमला। आयुष्मान कार्ड के नाम पर हुई करोड़ों की धांधली को लेकर हिमाचल सहित कई अन्य जगहों पर प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने दबिश दी। इस दौरान हिमाचल के कांगड़ा, ऊना मंडी और कुल्लू के निजी अस्पतालों का ईडी ने रिकॉर्ड खंगाला। यह छापेमारी दो दिन तक चलती रही, जिससे हर जगह हड़कंप मचा रहा। निजी अस्पतालों में ईडी ने छापेमारी कर कई सबूत एकत्रित किए हैं।
हिमाचल पंजाब में 20 जगहों पर की थी छापेमारी
बता दें कि ईडी ने हिमाचल और पंजाब के 20 जगहों पर छापेमारी की थी। इस पूरी कार्रवाई में निजी अस्पतालों से करीब 140 बैंक खातों का पता लगाया है। इन्हीं बैंक खातों से फर्जी लेन देन हुआ है। हालांकि ईडी के अधिकारियों ने बताा कि छापेमारी में कई मरीजों के दावों से संबंधित फाइलें गायब हैं और अधिकारिक रिकॉर्ड भी सही नहीं है।
88 लाख नगदी के साथ कई डिजिटल उपकरण किए जब्त
ईडी को चार बैंक लॉकर भी मिले हैं, जिनका उपयोग इस केस से संबंधित किया गया है। ईडी की इस छापेमारी में कुल 88 लाख रुपए की नकदी के अलावा कई डिजिटल उपकरण बरामद किए गए हैं। जिसमें पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क सहित 16 उपकरण कब्जे में लिए हैं। कुछ मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। माना जा रहा है कि केवल आयुष्मान भारत योजना में ही नहीं बल्कि हिमकेयर योजना में भी भारी धांधली हुई है।
यह भी पढ़ें: स्पीति की पिन वैली में फटा बादल, महिला मलबे में बही- चली गई जा*न
370 फर्जी आयुष्मान कार्ड की पहचान
ईडी ने अब तक 370 से अधिक फर्जी आयुष्मान भारत कार्ड्स की पहचान की है। ये फर्जी कार्ड हिमाचल से लेकर पंजाब तक हैं। इन फर्जी कार्ड्स पर उपचार के नाम पर 40 लाख से भी अधिक का फर्जीवाड़ा किया गया है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के नए बने विधायक की गाड़ी का कटा चालान, जानें कहां और क्यों
21 करोड़ के संदिग्ध लेनदेन की मिली जानकारी
ईडी ने दावा किया है कि जब्त किए गए दस्तावेजों में अस्पतालों के दावों की जानकारी है, जिसमें 23ए000 मरीजों के लिए 21 करोड़ रुपये के संदिग्ध लेनदेन शामिल हैं। तलाशी में कई ऐसे मामले भी मिले जिनमें सरकार को किए गए दावों और अस्पताल की फाइलों में उपलब्ध आंकड़ों में भारी अंतर था।
यह भी पढ़ें: नाले में फंसी भाजपा MLA की गाड़ी, पैदल किया पार, लोग बोले- अब 15 दिन में बनेगा पुल
इन अस्पतालों में की थी ईडी ने छापेमारी
बता दंे कि दो दिन पहले ही ईडी ने कांगड़ा, ऊना, मंडी, कुल्लू में निजी अस्पतालों में छापेमारी की थी। यहां स्थित निजी अस्पताल कांग्रेस नेता आरएस बाली, कांग्रेस कोषाध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा आदि के हैं। ऊना में बांके बिहारी हेल्थ केयर, कांगड़ा में फोर्टिस व बालाजी अस्पतालों सहित कुल्लू में दो और मंडी में भी एक निजी अस्पताल हरिहर अस्पताल में एक साथ छापेमारी की गई थी।