#अपराध

December 31, 2024

हिमाचल के ग्रामीण बैंक से धोखाधड़ी, जाली कागजों पर लिया लाखों रुपए लोन

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने जाली दस्तावेज से लाखों को लोन ले लिया और बैंक के साथ धोखाधड़ी की। इतना ही नहीं लोन लेने के लिए बनाए गए गारंटर ने भी अपने जाली दस्तावेज बैंक में पेश किए थे। मामले का खुलासा होने के बाद अब बैंक प्रबंधन ने पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है।

कहां हुई है धोखाधड़ी

मिली जानकरी के अनुसार यह मामला राजधानी शिमला में हिमाचल ग्रामीण बैंक का है। यहां ग्रामीण बैंक से एक व्यक्ति ने जाली दस्तावेज के आधार पर 10 लाख का लोन लिया है। व्यक्ति इतना शातिर है कि उसने लोन ना भरने की सूरत में बनाए गए गारंटर के भी जाली दस्तावेज बनाकर बैंक में जमा करवा दिए। बैंक की शिकायत पर अब पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: डॉक्टर ने मरीज की पर्ची पर लिखा, चिकित्सक नहीं हैं; दूसरी जगह करवा लो इलाज

कितना लिया था लोन

जानकारी देते हुए ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक वीरेंद्र कुमार ने पुलिस थाना न्यू शिमला में दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि साल 2017 में राजेश डोगरा ने उनके बैंक से 10 लाख का लोन लिया था। इस दौरान उसने जो भी दस्तावेज जमा करवाए थे वह सभी जाली थे। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि लोन लेने वाले व्यक्ति के गारंटर ने भी अपने दस्तावेज जाली दिए है। यह भी पढ़ें : साल 2024 में इन मुद्दों पर घिरी सुक्खू सरकार- समोसा, टॉयलेट टैक्स सुर्खियों में रहा

गारंटर के कागज भी निकले जाली

बैंक के महाप्रबंधक ने बताया कि लोन लेने वाला शख्स राजेश डोगरा ग्राम कोट, पोस्ट ऑफिस शिलारू तहसील ठियोग जिला शिमला का रहने वाला है। वहीं उसका गारंटर नितिन सिंह निवासी जूमन लाज एसडीए कॉम्लेक्स कुसुम्पटी का रहने वाला है। इन दोनों ने ही बैंक के साथ धोखाधड़ी की है और जाली दस्तावेज से लोन लिया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: अनजान ने लिफ्ट लेकर किया बेहोश, पहने कपड़े- पैसे लूटे; दुकान के पीछे फेंक गया

पुलिस कर रही मामले की जांच

वहीं बैंक के महाप्रबंधक की शिकायत पर पुलिस थाना न्यू शिमला ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय सहिंता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख