#अपराध

November 16, 2024

हिमाचल : मर्चेंट नेवी में नौकरी के नाम पर ठगी- फर्जी वीजा थमाया फिर...

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन स्थित धर्मपुर में मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता सुशील कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके बेटे को एक व्यक्ति ने मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और इसके लिए कई फर्जी कागजात तैयार किए गए। पुलिस ने धोखाधड़ी की इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी

सुशील कुमार के बेटे ने मर्चेंट नेवी में नौकरी पाने के लिए एक कंपनी से संपर्क किया था, जहां उसकी मुलाकात अशोक नामक एक व्यक्ति से हुई, जो खुद मर्चेंट नेवी में काम करता था। अशोक ने विश्वास दिलाया कि वह मेसर्स अर्थ ओशन शिपिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के माध्यम से सुशील के बेटे को नौकरी दिलवा देगा। इसके लिए सुशील के बेटे से उसके CDC (Continuous Discharge Certificate) और पासपोर्ट को कूरियर के जरिए मेसर्स नॉर्थ लेक नेविगेशन मरीन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, ठाणे, मुंबई भेजने को कहा गया। यह भी पढ़ें : हिमाचल में नया फ्रॉड- WhatsApp पर आया शादी का कार्ड खाली कर रहा बैंक खाता

फर्जी वीजा और दस्तावेज बनाए

कंपनी के दावे के अनुसार, सुशील के बेटे का वीजा 1 जुलाई 2024 को जारी किया गया था, जो केवल 96 घंटे के लिए वैध था। इसके बाद, एक और वीजा और अनुबंध की कॉपी जारी की गई, जो बाद में फर्जी साबित हुआ। शिकायतकर्ता ने बताया कि इसके बेटे को शेल्टर मरीन सर्विस एफजेडसी, शारजाह, यूएई के नाम पर वीजा और अन्य दस्तावेज दिए गए थे, लेकिन यह सभी कागजात असली नहीं थे। यह भी पढ़ें : हिमाचल : पूर्व CPS की कोठियों और फॉच्यूर्नर पर नजरें, कई नेता रेस में

दुबई में हुई धोखाधड़ी का खुलासा

सुशील के बेटे ने 9 जुलाई 2024 को दुबई जाने का फैसला किया और वहां पहुंचने के बाद शेल्टर मरीन सर्विस के किसी भी प्रतिनिधि से संपर्क नहीं हुआ। इसके बाद, सुशील के बेटे ने इस मामले में सौरभ त्रिपाठी और बी अशोक से संपर्क किया, लेकिन दोनों ने फोन उठाना बंद कर दिया। इस पर सुशील कुमार को समझ में आ गया कि उनके बेटे के साथ धोखाधड़ी की गई है। यह भी पढ़ें : सुक्खू कैबिनेट की बैठक आज, CPS मामले सहित इन मुद्दों पर होगी विशेष चर्चा

पुलिस ने किया मामला दर्ज

ASP सोलन, राजकुमार चंदेल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और मामले में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इस धोखाधड़ी के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख