#अपराध

September 16, 2024

हिमाचल : शेयर मार्केट से मोटा ब्याज कमाने चला था युवक, लगा 1.25 करोड़ का चूना

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश में शातिर ठगी करने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। आमतौर पर शातिरों द्वारा ठगी ऑनलाइन या फोन के माध्यम से की जा रही है। सूबे के बहुत सारे लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला से सामने आया है।

युवक को लगा 1.25 करोड़ रुपए का चूना

यहां कोटला खुर्द गांव में रहने वाले एक युवक से शेयर मार्केट में पैसा लगाकर अच्छा ब्याज मिलने का लालच देकर करोड़ रुपए ठगी की गई है। युवक से 1.25 करोड़ रुपए का चूना लगाया गया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल के देवभक्तों को किसने बोला ‘आतंकवादी’ : FIR दर्ज- जानें डिटेल

19 साल युवक से धोखाधड़ी

जानकारी के अनुसार, 19 वर्षीय ओम अदित्य कोडन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि उसका प्रॉपर्टी डीलर और फाइनांस का काम है। फरवरी 2022 में दिनेश कपिला निवासी सुखसाल नंगल और राम कुमार निवासी अबादा बराना ने ऊना के एक रेस्ट हाउस में पंजाब के कुलदीप कुमार नाम के व्यक्ति से उसकी मुलाकात करवाई थी।

शेयर मार्केट में लगाओ पैसा

कुलदीप कुमार ने उसे बताया कि वह शेयर मार्केट और फॉरेक्स ट्रेडिंग का काम करता है। इसके साथ उसकी दूध की डेयरी भी है- जिसमें उसने कम से कम 50 गाय और भैसें रखी हुई हैं। मगर शेयर मार्केट में पैसे लगाना उसका मुख्य काम है। यह भी पढ़ें: रामपुर में फिर फटा बादल : उफान पर नदी-नाले, अलर्ट जारी

मोटा ब्याज कमाने का दिया लालच

कुलदीप ने ओम को कहा कि शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए ओम उसे पैसा दे। जिसका उसे 10 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से पैसा वापस मिल जाएगा। इस पर वो कुलदीप की बातों में आ गया और उसने पहले पांच लाख रुपये कैश कुलदीप को दे दिया। फिर कुलदीप ने कुछ पैसे उसे ब्याज के तौर पर वापस भी कर दिए। इसके बाद ओम ने दोबारा कुलदीप को 21 लाख और दिए। कुल 26 लाख में से 15 लाख ओम ने अपने बैंक खाते से कुलदीप को ट्रांसफर किए थे। यह भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुए शहीद अरविंद, पिता की विदाई को एकटक देखता रहा मासूम

दो दोस्तों ने भी लगाए थे पैसे

ओम ने बताया कि उसके दोस्तों रमेश कुमार निवासी देहरादून ने 74.70 लाख रुपए और राम कुमार व सतनाम ने 25 लाख रुपए कुलदीप कुमार के अलग-अलग खातों में शेयर मार्केट में लगाने को दिए। ओम ने बताया कि कुलदीप कुछ समय तो उन्हें पैसा देता रहा, लेकिन करीब एक साल से ना तो वो उन्हें पैसा दे रहा है और ना ही उनसे कोई बातचीत कर रहा है।

जान से मारने की दे रहा धमकी

इतना ही नहीं अब कुलदीप कुमार से उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। ओम ने बताया कि कुलदीप ने कुल 1.25 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। मामले की पुष्टि करते हुए SP ऊना राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी कुलदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, मामले में जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जाएगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख