#अपराध

December 2, 2024

हिमाचल के लोगों का पैसा डकार गया फर्जी बैंक, रातों-रात दफ्तर बंद कर हुआ गायब

शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। जिले के हरिपुरधार बाजार में नौहराधार मार्ग पर स्थित एक प्राइवेट बैंक पर लोगों की जमा-पूंजी का गबन करने का आरोप लगा है। कंपनी करीब तीन दर्जन लोगों के लाखों रुपए लेकर रातों-रात गायब हो गई है।

लोगों के पैसे डकार गई फर्जी कंपनी

बताया जा रहा है कि कंपनी ने लोगों को भारी भरकम ब्याज देने के झांसे में फंसाकर उनसे लाखों रुपए हड़प लिए हैं। अब कंपनी के ऑफिस में पिछले करीब चार महीने से ताला लटका हुआ है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में शहीद हुआ वीर जवान, एक साल के मासूम ने खोया पिता

ज्यादा ब्याज का दिया लालच

आपको बता दें कि हरिपुरधार बाजार में यथावत संचित निधि लिमिटेड नाम से मार्च महीने में एक प्राइवेट बैंक के रूप में कंपनी खुली थी। जिसके अधिकारियों ने लोगों को ज्यादा ब्याज देने का झांसा दिया। अधिकारियों की बातों में आकर बाजार के करीब 36 लोगों ने अपनी जमा-पूंजी इस तथाकथित कंपनी (बैंक) में जम करवा दी।

लोगों ने जमा करवाई जमा-पूंजी

लोगों का कहना है कि बीते जुलाई महीने तक कंपनी ने लोगों से 6 लाख रुपए से भी ज्यादा पैसे जुटाए। इसके बाद अगस्त में अचानरक कंपनी दफ्तर में ताला लगाकर कहीं गायब हो गई। बैंक में ताला लटका देखकर ग्राहकों ने कंपनी के मैनेजर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसने किसी का भी फोन नहीं उठाया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : हीरोपंती करना पड़ा महंगा, सड़क पर पलटी बाइक- 3 थे सवार वहीं, अब करीब 30 लोगों ने पुलिस चौकी हरिपुरधार में कंपनी के तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ितों आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। आरोपियो में-
  • कंपनी के मालिक गुमान सिंह
  • गुमान सिंह की पत्नी अमिता
  • अन्य सहयोगी संदीप का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : परिजन कर रहे थे बेटे को फोन, मौसी को कमरे में पड़ी मिली देह

लोगों को दिए फर्जी चेक

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि कंपनी ने कुल मिलाकर 45 लोगों के 6 लाख रुपए से अधिक की रकम हड़प ली है। पीड़ितों में कई महिलाएं भी शामिल हैं। शिकायतकर्ताओं ने पुलिस को बताया कि कंपनी ने पैसे के भुगतान के लिए उन्हें चेक दिए थे। मगर वो भी फर्जी निकले। कंपनी द्वारा जिस खाते के चेक दिए गए हैं- उनमें बैलेंस ना होने के कारण सभी चेक बाउंस हो गए हैं। मामले की पुष्टि करते हुए SHO संगड़ाह मनसा राम ने बताया कि लोगो की शिकायत के आधार पर पुलिस टीम ने कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।ल जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे और लोगों को उनके पैसे वापस मिल जाएंगे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख