शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक महिला के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शातिर ने महिला के नाम पर बैंक में फर्जी खाता खुलवाकर 25 लाख रुपए की ठगी की है। पीड़िता महक सरेइक अमर विला हिमगिरी कालोनी ढली की रहने वाली है।
मामले में महक ने छोटा शिमला थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। महक ने बताया कि कुछ समय पहले बैंक ऑफ बिकानेर पंथाघाटी में किसी व्यक्ति ने उसके नाम पर बैंक में अकाउंट खुलवाया। इसके बाद जब उसने उस बैंक खाते ही स्टेमेंट देखी तो उसके होश उड़ गए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल वासी ध्यान दें: OTP बताओगे तभी मिलेगा राशन, जानें नई व्यवस्था की डिटेल
उसने पाया कि उसके खाते से 25 लाख रुपए का लोन लिया गया है। साथ ही उसी दिन उस खाते में 11 लाख रुपए डलवाए गए हैं। फिर बैंक से लोन जारी होने के बाद वो 11 लाख रुपए भी निकलवा लिए गए हैं।
महक का कहना है कि उसने बैंक ऑफ बिकानेर पंथाघाटी में कोई खाता नहीं खुलवाया है। किसी अज्ञात ने बैंक खाता खुलवाने के लिए उसके जाली हस्ताक्षर, आधार कार्ड और पैन कार्ड की प्रतियां भी जमा करवाई थी। फिलहाल, पुलिस टीम ने महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल की ये दो बड़ी खबरें भी पढ़ें
हिमाचल में एक दुकानदार ने 11 स्कूली बच्चियों का किया यौन शोषण
हिमाचल की राजधानी शिमला से एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दुकानदार ने एक दो नहीं बल्कि 11 स्कूली बच्चियों का यौन शोषण किया है। यह शख्स स्कूल के साथ ही दुकान करता था और उसकी दुकान में आने वाली बच्चियों को बहला फुसला कर वह उनका यौन शोषण करता था। यौन शोषण का शिकार हुई सभी बच्चियां 7वीं से 11वीं कक्षा की छात्राएं हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पानी का टैंकर चला रहे चालक ने कुचल दी मासूम बच्ची
हिमाचल के ऊना जिला में एक टैंकर चालक ने एक मासूम बच्ची को बुरी तरह से कुचल दिया। बच्ची का सिर टैंकर के टायर के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन को छोड़ कर मौके से फरार हो गया। बच्ची की मौत से उसके माता पिता को गहरा सदमा लगा है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें