शिमला। हिमाचल प्रदेश में आए दिन नशा और नशे से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं। इन मामलों में ज्यादातर युवाओं को गिरफ्त में लिया जा रहा है। ताज़ा मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है। यहां चार युवक नशा लेते हुए पकडे गये हैं।
21 और 27 साल के हैं तीन युवक
इन आरोपियों कि पहचान 27 वर्षीय सुनील कुमार निवास पुजारली गांव, 34 वर्षीय आरिफ हुसैन निवासी पलोई तंलोग्दा (जम्मू-कश्मीर), 21 वर्षीय मोहित निवासी रोहड़ू, और 21 वर्षीय पार्थ निवासी बराड़ा, रोहडू के रूप में हुई है।
यह भी पढें: नशा मुक्ति केंद्र में टूटा युवक का दम : नशा छुड़ाने आया था, सांसों ने छोड़ा साथ
गाड़ी में बैठ कर ले रहे थे नशा
पुलिस के अनुसार पुलिस ने समाला रोड पर नाकाबंदी की हुई थी। वहीं पुलिस को किसी ने सूचना दी कि समाला में एक गाड़ी (एचपी 10ए.8805) में बैठे चार युवकों की गतिविधियां संदिग्ध लग रही हैं।
यह भी पढें: महिलाओं को दिए 1500 रुपए वापस ले रहे: सुक्खू सरकार पर ठगी का आरोप
जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को देख युवक हड़बड़ा गए। जिससे पुलिस को उन पर शक हुआ। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो चिट्टा बरामद हुआ।
पुलिस ने 7.98 ग्राम चिट्टा बरामद किया
बताया गया है कि इस तलाशी में पुलिस को गाड़ी से 7.98 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। मौके पर पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। इन आरोपी युवकों के परिजनों को भी सूचित कर दिया है।
यह भी पढें: बाबा ने बुलाया है, तो आप भी जाइये : आज से शुरू हुई श्री खंड महादेव की यात्रा
पुलिस कर रही मामले की जांच
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रोहडू रविंद्र नेगी का कहना है कि पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। हर तथ्य को ध्यान में रखकर दोषियों को सख्त से सख्त सज़ा दी जाएगी।