मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के जोगिंद्रनगर क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव नाले में फंसा हुआ मिला है। नाले में मिला शव ढेलू पंचायत के पूर्व उपप्रधान का बताया जा रहा है- जो कि पिछले करीब 12 दिन से लापता था।
नाले में फंसा मिला शव
नाले में पूर्व उपप्रधान का शव मिलने के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान 47 वर्षीय संसार चंद के रूप में हई है- जो कि ढेलू पंचायत का पूर्व उपप्रधान रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में युवक को किया डिजिटल अरेस्ट, CBI ऑफिसर बन ठगे 17.50 लाख
12 दिन से था लापता
बताया जा रहा है कि संसार चंद बीती 11 नवंबर से घर से लापता था। संसाद चंद के परिजनों ने अपने स्तर पर उसे हर जगह ढूंढा, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। जिसके चलते परिजनों ने फिर संसार चंद के लापता होने की शिकायत पुलिस मे दर्ज करवाई।
पत्थरों के बीच पड़ा था मृत
वहीं, अब संसार चंद का शव नाले में पत्थरों के बीच फंसा हुआ मिला है। संसार चंद की मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार में मातम पसर गया है और पूरे गांव में माहौल गमगीन है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के विकास कार्यों पर अनुराग ठाकुर का फोकस, अधिकारियों को दी नसीहत
मिली जानकारी के अनुसार, संसार चंद का शव योरा गांव में नाले में फंसा हुआ मिला है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
नहीं पता चला मौत का कारण
शुरुआती जांच में पुलिस टीम को मृतक के शरीर पर किसी तरह का चोट का निशान नहीं मिला है और ना ही मौत के कारणों का पता चल पाया है। पुलिस को अस्पताल से पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।