शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां लोक सेवा आयोग की पूर्व सदस्य और SDRF के एक ASI के बीच तीखी नोक-झोंक हुई। यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब दोनों की गाड़ियों में लक्कड़ बाजार के पास टक्कर हो गई, जिसके बाद स्थिति और भी गंभीर हो गई।
गाड़ी के टक्कर के बाद पुलिस चौकी पहुंचा मामला
घटना के अनुसार, टक्कर के बाद दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक बहस हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार, बहस इतनी तीव्र हो गई कि दोनों पक्षों के बीच वाद-विवाद ने एक गंभीर मोड़ ले लिया। इसके बाद दोनों ने लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी की ओर बढ़ने का फैसला किया, जहां मामला सुलझाने की कोशिश की गई। लेकिन चौकी में भी दोनों पक्षों के बीच विवाद का कोई समाधान नहीं निकल सका।
यह भी पढ़ें : प्रतिभा सिंह की बैठक में नहीं पहुंचे CM सुक्खू और उनके 7 सिपाही, CPS/MLA भी गायब
पुलिस ने करवाई मेडिकल जांच
खबर के मुताबिक, लोक सेवा आयोग की पूर्व सदस्य ने ASI पर अपने ओहदे का दबाव डालने का प्रयास किया।जिसे मानने से एएसआई बिल्कुल मुकर गया, जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा। वहीं, पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर IGMC (इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज) में मेडिकल जांच की गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : शटरिंग करते गिर गया सुरेश, साथियों ने पहुंचाया अस्पताल, नहीं बच पाया
पुलिस ने किए बयान दर्ज
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू की है। लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी के अधिकारियों ने कहा कि दोनों पक्षों के बयानों को दर्ज किया गया है और उसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की बेटी को केंद्र में मिली बड़ी जिम्मेदारी, पहले अटेंप्ट में पास किया UPSC एग्जाम
बता दें कि इस घटना के बाद से हर ओर इस घटना की चर्चा हो रही है, जब एक पूर्व लोक सेवा आयोग सदस्य और एक पुलिस अधिकारी के बीच विवाद की बात सामने आई है। वहीं, पुलिस द्वारा स मामले में कोई आधिकारिक प्राथमिकी (FIR) दर्ज नहीं की है, लेकिन जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी।