शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला से आत्महत्या का एक मामला सामने आया है। यहां एक फोरेस्ट गार्ड ने कीटनाशक का सेवन कर अपनी जीवनलाला समाप्त कर दी है। मृतक की पहचान 47 वर्षीय बलदेव सिंह के रूप में हुई है- जो कि गांव टिंबरू के रहने वाला था।
वन विभाग के गार्ड ने किया सुसाइड
बताया जा रहा है कि बलदेव सिंह वन विभाग में गार्ड के पद पर कार्यरत था। पिछली 10 सितंबर से वो छुट्टी पर था और घर पर ही रह रहा था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल से गिरफ्तार हुआ मोस्ट वांटेड बाबा अमरीक, अरबों का लगा चुका है चूना
जवान बेटे की हो गई थी मौत
जानकारी के अनुसार, बलदेव के जवान बेटे की मौत हो गई थी। जिसके बाद से बलदेव सिंह शराब का अत्यधिक सेवन करने लगा। उसने अचानक घर पर कीटनाशक का सेवन कर लिया और वह बेसुध होकर गिर गया।
इसके बाद परिजनों द्वारा उसे गंभीरावस्था में IGMC लाया गया। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में वाहनों पर लगेगा ग्रीन टैक्स, महंगा होगा वाहन पंजीकरण
शराब में कीटनाशक डाल कर पी गया
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। साथ ही परिजनों के बयान कलमबद्ध किए। शुरुआती जांच में सामने आया कि बलदेव ने शराब के साथ कीटनाशक दवाई मिलाकर सेवन किया था। जब तक उसे अस्पताल पहुंचाते उसने पहले ही दम तोड़ दिया था।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले में पुलिस ने BNS की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में अब देना पड़ेगा पानी का बिल, जल्द लागू होगा नया नियम
बढ़ रहे आत्महत्या के मामले
उल्लेखनीय है कि हिमाचल में आए दिन हत्या, आत्महत्या सहित अन्य हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। सूबे में आत्महत्याओं के मामले भी काफी बढ़ गए हैं। लोग छोटे-छोटे घरेलू विवाद में ही अपनी जान तक दे रहे हैं। बीते कल सिरमौर में एक व्यक्ति ने गृह-कलेश से तंग आकर पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी थी।