#अपराध
April 6, 2025
हिमाचल : परिजनों ने खोया कमाऊ बेटा, घर से था लापता- जंगल में मिली लाडले की देह
बेटे के सही-सलामत मिलने की प्रार्थना कर रहा था परिवार
शेयर करें:
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से आत्महत्या का एक मामला सामने आया है। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के कुडाणा गांव में एक 23 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जवान बेटे की मौत के बाद परिवार गहरे सदमे में हैं।
बेटे की मौत ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है। परिजनों को उनके लाडले बेटे की लाश घर से दूर जंगल में फंदे से लटकी हुई मिली है। जबकि, परिजन उसके सही-सलामत घर लौटने की कामना कर रहे थे। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में माहौल गमगीन है।
मिली जानकारी के अनुसार, युवक बीते गुरुवार से लापता था। परिजनों ने अपने स्तर पर उसकी हर जगह तलाश की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। इसी दौरान शुक्रवार को परिजनों को युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। शव देखते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई।
उधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान 23 वर्षीय अभिषेक चौहान के रूप में हुई है- जो कि कुडाणा गांव का रहने वाला था। अभिषेक पेशे से ड्राइवर था। अभिषेक की मौत के बाद घर में मातम पसरा हुआ है।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि व्यक्ति ने आत्महत्या क्यों की है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। परिजनों के मन में भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि अभिषेक ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया। आखिर अभिषेक किस बात से परेशान थे- जो उसे अपनी जीवनलीला समाप्त करनी पड़ गई।