#अपराध

September 14, 2024

हिमाचल में पकड़ा अंतरराज्यीय नशा तस्कर: दो युवतियों सहित 5 अरेस्ट

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल पुलिस नशे के खिलाफ चलाए अपने अभियान में लगातार सफलता की ओर बढ़ रही है। हिमाचल पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ड्रग रैकेटे का भांडाफोड़ करते हुए अंतरराज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को 30.640 ग्रामच चिट्टा बरामद हुआ है। पुलिस ने इन तीनों नशा तस्करों को उस समय पकड़ा, जब यह लोग एक बड़ी डील करने वाले थे।

कोटखाई में सुमन के कमरे में आया था ड्रग डील करने

बताया जा रहा है कि प्रदेश की राजधानी शिमला के कोटखाई में पुलिस को सूचना मिली कि किराये के कमरे में रहने वाली 35 वर्षीय सुमन शाही नाम की लड़की नशा तस्करी करती है और आज उसके कमरे में एक बड़ी ड्रग डील होने वाली है। जिस पर पुलिस ने एएसआई करण नेगी की अगुवाई में कमरे में दबिश दी। कमरे में पहुंची पुलिस को सुमन शाही के अलावा दो अन्य लोगों को भी पकड़ लिया। यह भी पढ़ें: हिमाचल में निकली बंपर भर्ती : 1500 युवाओं को मिलेगी नौकरी, यहां जानें डिटेल

चिट्टे की खेप के साथ पकड़े तीन लोग

पुलिस ने जब जांच की तो उनके पास से पुलिस को 30.640 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों की पहचान 35 वर्षीय सुमन शाही, 35 वर्षीय रंजन शर्मा निवासी हिमाचल प्रदेश और कमल आचार्य 46 वर्षीय निवासी उत्तम नगर दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार रंजन शर्मा के खिलाफ पहले भी पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत दो मामले दर्ज हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल का वीर जवान आतंकी मुठभेड़ में हुआ शहीद, डेढ़ साल का बेटा छूटा पीछे

दिल्ली सहित अन्य राज्यों में करता था नशा सप्लाई

वहीं दिल्ली निवासी कमल आचार्य चिट्टे का बड़ा डीलर है। कमल आचार्य दिल्ली सहित अन्य राज्यों में भी चिट्टे की सप्लाई करता है। उसे पहले भी चिट्टा तस्करी में गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले की जानकारी देते हुए एसपी संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। आरोपियों से पूछताछ में अन्य कई लोगों की गिरफ्तारी होने की संभावना है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: दो बच्चों की मां से बनाए अनैतिक संबंध, फिर छीन ली जिंदगी

रोहड़ू के युवक युवती चिट्टे के साथ पकड़े

वहीं इसी तरह पुलिस ने होमस्टे में रह रहे रोहड़ू के युवक और युवती से भी चिट्टा बरामद किया है। यह कार्रवाई भी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की। पुलिस ने लंबिधार स्थित एक होम स्टे में दबिश दी और यहां रोहड़ू निवासी 31 वर्षीय रंकज और 26 वर्षीय आदिति को 4.80 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। यह भी पढ़ें: पटियाला में पढ़ाई करता था हिमाचल का शुभम: अभी 19 साल थी उम्र बताया जा रहा है कि यह दोनों ही स्थानीय लोगों को चिट्टा बेचते थे और पुलिस इनकी कई दिनों से तलाश कर रही थी। पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया था।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख