#अपराध

October 5, 2024

हिमाचल में फर्जी डिप्लोमा बनाकर पाई टीचर की नौकरी : FIR दर्ज

शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला से एक फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति को फर्जी डिप्लोमा देकर ड्राइंग मास्टर की नौकरी लेना महंगा पड़ गया है। फर्जी डिप्लोमा के आधार पर ड्राइंग मास्टर की नौकरी हासिल करने वाले शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज हुई है।

फर्जी डिप्लोमा देकर बना ड्राइंग मास्टर

इतना ही नहीं मामले में आरोपी कला अध्यापक का चयन करने वाले पैनल को भी जांच के दायरे में लिया गया है। पैनल पर आरोपी को गलत दस्तावेजों के सहारे लाभ पुहंचाने का आरोप है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में रेत, बजरी हो सकती है महंगी- खनन पर लगेंगे 3 तरह के शुल्क

डिप्लोमा पास किए बिना मिली पोस्टिंग

जानकारी के अनुसार, ये नियुक्ति शिक्षा विभाग में ड्राइंग मास्टर की बैचवाइज के आधार पर हुई नियुक्ति के तहत की गई थी। कला अध्यापक के संबंधित डिप्लोमा को पास किए बिना ही व्यक्ति को पोस्टिंग दे दी गई।

शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज

इसके बाद मामला विजिलेंस के पास पहुंचा और विजिलेंस की टीम ने जांच में पाया कि व्यक्ति का डिप्लोमा फर्जी है। अब मामले में पुलिस थाना नाहन में कला अध्यापक की नौकरी हासिल करने के मामले में व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : पहले दोनों दोस्तों ने साथ में पी शराब, फिर एक ने ली दूसरे की जा*न

नौकरी भी गई हाथ से

उधर, मामला संज्ञान में आते ही विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को पद से हटा दिया है। वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि विजिलेंस की जांच में फर्जी डिप्लोमा पाए जाने के बाद पुलिस थाना नाहन में मामला दर्ज किया गया है। मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख