#अपराध

December 13, 2024

फर्जी सर्टिफिकेट रैकेट का पर्दाफाश: 10वीं से इंजीनियरिंग तक की, जो मर्जी लो डिग्री

शेयर करें:

शिमला/सिरसा। हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य हरियाणा में फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। हरियाणा के सिरसा की सीएम फ्लाइंग की टीम ने शहर के द्वारका पुरी में श्री साई इंस्टीट्यूट में छापेमारी कर इस रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस इंस्टीच्यूट में हिमाचल सहित 11 राज्यों के कई शिक्षण संस्थानों की फर्जी डिग्रीयां बनाई जाती थीं। सील किए गए साईं इंस्टीट्यूट पर कथित तौर पर कृषि, इंजीनियरिंग, कानून, होटल प्रबंधन, चिकित्सा विज्ञान, फिजियोथेरेपी और कंप्यूटर विज्ञान जैसे क्षेत्रों में स्नातक और परास्नातक सहित फर्जी डिग्रियां छापने के अलावा 10वीं और 12वीं के प्रमाणपत्र भी थे।

11 राज्यों के शिक्षण संस्थानों की मिल रही थी डिग्रियां

सीएम फ्लाइंग टीम ने श्री साईं इंस्टीच्यूट से हिमाचल सहित 11 राज्यों के 33 से अधिक शिक्षण संस्थानों की 300 से ज्यादा फर्जी डिग्रियां और सर्टिफिकेट कब्जे में लिए हैं। इस इंस्टीच्यूट में मिले फर्जी सर्टिफिकेट प्रदेश के कई विश्वविद्यालयें, ओपन बोर्ड और शिक्षा बोर्ड के 10वीं 12वीं बीए बीएससी एग्रीकल्चर सहित अन्य कोर्स की मिली हैं। इसके अलावा कई शिक्षण संस्थानों की मुहरें भी मिली हैं। यह भी पढ़ें : विक्रमादित्य पर फिर मेहरबान हुए गड़करी, हर मांग को पूरा करने की भरी हामी, पढ़ें डिटेल

इस रैकेट को चला रहे थे पति पत्नी

सिरसा सीएम फ्लाइंग की टीम की इस छापेमारी में फर्जी सर्टिफिकेट के इस रैकेट का पर्दाफाश होने के बाद देश भर में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह इंस्टीच्यूट हरि विष्णु कॉलोनी निवासी सीताराम मेघवाल और उसकी पत्नी सोनिया चलाती थीं। छापेमारी के दौरान दोनों ही शहर से बाहर थे। सीएम फ्लाइंग की टीम को मौके पर चार लड़कियां मिली हैं, जो यहां काम करती हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल में बाहरी लोग नहीं चला सकेंगे होम स्टे, सुक्खू सरकार ने नियमों में किया बदलाव

11 राज्यों के शिक्षण संस्थानों की बना दी फर्जी डिग्री

श्री साई इंस्टीच्यूट में सीएम फ्लाइंग टीम को छापेमारी के दौरान फर्जी डिटेल मार्कशीट, और कई मुहरें मिली हैं। यह मुहरें हिमाचल प्रदेश सहित 11 राज्यों के शिक्षा बोर्ड, विश्वविद्यालयों के यूजी, पीजी सहित अन्य कई कोर्स के सर्टिफिकेट मिले है। एक ही यूनिवर्सिटी की डीएमसी अलग.अलग रंगों में मिली। [caption id="attachment_29954" align="aligncenter" width="512"]Fake-certificate Fake-certificate[/caption] यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार की गेस्ट टीचर पॉलिसी से युवा नाराज, विधानसभा का करेंगे घेराव

संचालक कई नामों से चला रहा था संस्थाएं

इसके अलावा फ्लाइंग टीम को श्री साई आईटीआई, श्री साई पैरामेडिकल, श्री साई जाब कंसल्टेंट के कागजात भी मिले। संचालक ने इन नामों से भी संस्थाएं बनाई हुई थीं। संस्थान में उपस्थित लड़कियों ने बताया कि वे संचालकों द्वारा उपलब्ध करवाए नंबरों पर एडमिशन के लिए काल करती थीं। सीएम फ्लाइंग ने देर रात को सिटी थाने में मामला दर्ज करने के लिए पुलिस को शिकायत दी। मामला दर्ज करने की प्रकिया जारी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल की 6 वर्षीय अराध्या को थ्री व्हीलर ने कुचला, भाई भी था साथ; मची चीख-पुकार

हिमाचल सहित इन यूनिवर्सिटी के भी मिले फर्जी दस्तावेज

  • हिमाचल प्रदेश के कांगडा की एआरएनआई यूनिवर्सिटी की 21 डीएमसी के अलावा आइईसी हिमाचल प्रदेश की सात डीएमसी भी बरामद हुईं हैं।
  • इसके अलावा श्री कौशल दास यूनिवर्सिटी हनुमानगढ़ की 16 डीएमसी, मेवाड़ विश्वविद्यालय के विभिन्न कागजात, पैरा मेडिकल काउंसिल मोहाली की तीन डीएमसी मिली हैं।
  • मानद यूनिवर्सिटी हापुड़ यूपी की 11, ग्रामीण मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान की ओएमआर शीट का एक पैकेट, राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी व मैनेजमेंट दिल्ली की पांच डीएमसी, राजीव गांधी पैरा मेडिकल कौंसिल दिल्ली की चार डीएमसी बरामद हुई हैं।
  • इसके अलावा महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय उतराखंड गढवाल की तीन डीएमसी, आईएनइएस सोल्यूशन एनसीटी दिल्ली डिप्लोमा इन कंप्यूटर एजुकेशन नौ डीएमसी, मिली हैं।
  • वेस्ट बंगाल वोकेशनल एजुकेशन ट्रेनिंग सेंटर की डीएमसी के चार सैट, ग्रामीण मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान रायुपर छत्तीसगढ़ की 42 डीएमसी और चार पेपर छापने वाले कागज, विभिन्न संस्थानों के लेटर पैड मिले हैं।
  • मुक्त विद्यालय कौशल शिक्षा बोर्ड 7 डीएमसी, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चार डीएमसी, झारखंड ओपन स्कूल 6 डीएमसी, महामाया शिक्षा परिषद की तीन डीएमसी और छह सैट, मुक्त विद्यालय शिक्षा परिषद राजस्थान की 11 डीएमसी बरामद हुईं हैं।
  • उत्तर प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय परिषद, बिहार मुक्त विद्यालय, गुरुकुल शिक्षा परिषद हरिद्वार, उत्तराखंड ओपन स्कूल, महामाया शिक्षा परिषद, झारखंड स्टेट ओपन स्कूल, राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, मध्यकालीन शिक्षा परिषद राजस्थान, राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान की 40 डीएमसी बरामद हुईं हैं।
  • इंदिरा गांधी विधिक एंव प्रबंधन संस्थान की सात डीएमसी, राजीव गांधी इंडस्ट्रीयल वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर के छह सैट, ओपीजीएस यूनिवर्सिटी चूरू राजस्थान की चार डीएससी बरामद हुईं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख