कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के तहत आते इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन का फेसबुक पेज हैक हो गया है। हैकिंग के बाद विधायक के फेसबुक पेज पर लगातार साऊथ फिल्मों के डब किए गए वीडियो क्लिप्स और अन्य अनाप-शनाप सामग्री शेयर की जा रही है, जिससे उनकी छवि पर प्रतिकूल असर पड़ने का खतरा है। विधायक मलेंद्र राजन ने इस घटना को गंभीर बताते हुए पुलिस को सूचित किया है और इसे अपनी छवि को धूमिल करने की कोशिश बताया है।
छवि को पहुंचाया जा रहा नुकसान
विधायक ने कहा कि कोई जानबूझकर उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की साजिश कर रहा है और वह इस मामले में पूरी तरह से पुलिस की सहायता ले रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस साइबर अपराध से संबंधित तथ्यों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : ओवर रनिंग से बिगड़ी थी राधव की तबीयत, परिजनों ने लगाए आरोप
[caption id="attachment_27975" align="aligncenter" width="562"]

page[/caption]
पुलिस कर रही जांच
वहीं, SP नूरपुर, अशोक रतन ने भी पुष्टि की है कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी।विधायक मलेंद्र राजन का फेसबुक पेज हैक होने की घटना इसी गंभीर समस्या का एक और उदाहरण है। सोशल मीडिया पर सुरक्षा को लेकर सख्त उपायों की आवश्यकता अब पहले से कहीं अधिक महसूस हो रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : कार चालक महिला ने रौंदा बुजुर्ग, दुकान पर जा रहा था बेचारा
फेसबुक हैकिंग एक बढ़ती समस्या
फेसबुक अकाउंट्स की हैकिंग आजकल एक बढ़ती हुई समस्या बन चुकी है, खासकर उन लोगों के लिए जो सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहते हैं, जैसे विधायक, नेता, अभिनेता और अन्य हस्तियां। हैकर्स अक्सर इन पेजों का दुरुपयोग कर रहे हैं, ताकि लोगों की छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके या फिर उनके नाम का गलत फायदा उठाया जा सके। इसके अलावा, फेसबुक पेजों पर आपत्तिजनक और भ्रामक सामग्री पोस्ट करना भी एक आम तरीका बन गया है, जिससे लोगों की विश्वसनीयता को नुकसान होता है।