चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला की पुलिस टीम ने गुमशुदा विवाहिता को ढूंढ लिया है। महिला अपनी दो साल की मासूम बच्ची को घर पर छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। महिला बीती 19 जुलाई को अपने प्रेमी के साथ किलाड़ बस अड्डे से फरार हुई थी।
प्रेमी संग फरार हुई विवाहिता
जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटी को परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। हर जगह महिला को ढूंढने के बाद परिजनों ने 20 जुलाई को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पांगी पुलिस थाने में दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस टीम ने गुमशुदा महिला की कॉल डिटेल निकाली- जिससे खुलासा हुआ कि महिला की अंतिम बार अपने प्रेमी से बात हुई थी।
यह भी पढ़ें: फर्जी डिग्री पर TGT बनी थीं मैडम: 8 साल तक उठाई सैलरी, अब बर्खास्त
पति को मिली तीन दिन बाद
मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम व महिला के परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। अब तीन दिन बाद महिला चुराह के घुलेई गांव से मिली है। महिला ने पुलिस में बयान दिया है कि वह अपने प्रेमी खेम राज से प्यार करती है और अपनी मर्जी से वह उसके साथ आई है।
प्रेमी की हो चुकी हैं दो शादियां
महिला का कहना है कि वह अपने प्रेमी खेम राज निवासी घुलेई के साथ रहना चाहती है। महिला के प्रेमी खेमराज की पहले से दो शादियां हो चुकी हैं। महिला ने बताया कि वह खेमराज के साथ पिछले दो साल से प्रेम संबंध में है। दोनों की बातचीत इंस्टाग्राम से शुरू हुई थी।
यह भी पढ़ें: एक और लड़की गायब: कंप्यूटर सेंटर गई थी- लौटी ही नहीं, उम्र 18 साल से भी काम
मां के लिए तरस रही 2 साल की बच्ची
मगर हैरान कर देने वाली बात यह कि महिला अपनी दो साल की मासूम बच्ची को घर पर छोड़कर प्रेमी संग फरार हुई है। जहां एक तरफ मासूम बच्ची अपनी मां के लिए तरस रही है। वहीं, दूसरी तरफ मां के सिर पर प्यार का भूत सवार है।