#अपराध

August 31, 2024

हिमाचल में मिला पंजाब से उठाया बच्चा, पूर्व फौजी है आरोपी, पहले भी कर चुका है कांड

शेयर करें:

शिमला। बीते कल से हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य पंजाब के पठानकोट में बच्चे की किडनैपिंग के बाद से एक गाड़ी की वीडियो वायरल हो रही है। किडनैपिंग के लिए इस्तेमाल हुई गाड़ी पर हिमाचल प्रदेश की नंबर प्लेट दिखाई दी रही है। किडनैपिंग के मुख्य आरोपी की पहचान BSF के पूर्व कांस्टेबल अमित राणा के रूप में हुई है।

दिन-दिहाड़े हुई बच्चे की किडनैपिंग

हालांकि, पुलिस द्वारा बच्चे को कांगड़ा के नूरपुर से सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी को पुलिस के आने का आभास हो गया था। ऐसे में वो बच्चे को नूरपुर में छोड़कर खुद मौके से फरार हो गए। इस मामले में पुलिस द्वारा हिमाचल नंबर की कार नंबर 47B-1780 को भी कब्जे में ले लिया गया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल का बेटा USA में संभालेगा बड़ी जिम्मेदारी, जानिए कैसे पाया मुकाम

कार पर लगाई HP की जाली नंबर प्लेट

शुरुआती जांच में सामने आया है कि अमित राणा ने एक साथी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। अमित राणा पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है और इसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। यह वही अमित राणा है- जिसने चंबा स्थित जोत में अपनी कार में आग लगाकर खुद को जला हुआ शो किया था। अब किडनैपिंग में इस्तेमाल की गई कार पर जाली नंबर प्लेट लगा कर उसने एक और अपराधिक घटना को अंजाम दिया है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, बीते कल दोपहर बाद पठानकोट में एक बच्चे की किडनैपिंग के लिए चंबा जिले के डलहौजी नंबर की कार का इस्तेमाल किया गया। हालांकि, पुलिस ने जांच-पड़ताल में पाया कि किडनैपिंग वाली कार पर जाली नंबर प्लेट लगाई गई है। यह भी पढ़ें: कुल्लू में हुई NSG कमांडोज की मॉक ड्रिल: हमास ने कहा है- बदला लेंगे मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने कार के उल्लेखित नंबर का रिकॉर्ड खंगाल कर मालिक का पता लगा लिया। इस दौरान कार मालिक ने टांडा में होने की बात कही। वहीं, किडनैपिंग के बाद पंजाब पुलिस से मिली सूचना के आधार पर चंबा-पठानकोट NH पर स्थित तुनुहट्टी बैरियर पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

दो करोड़ रुपए मांगी फिरौती

जानकारी के अनुसार, अमित राणा ने अपने साथी के साथ मिलकर पठानकोट के शैली मार्ग से एक बच्चे को किडनैप किया था। इसके बाद आरोपियों ने बच्चे के परिजनों से दो करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की। उधर, इस बात की सूचना जब पंजाब पुलिस को मिली तो पुलिस ने पडताल के रास्ते पर लगे CCTV में डलहौजी उपमंडल के नंबर प्लेट की कार के किडनैपिंग में इस्तेमाल होने की बात पाई। यह भी पढ़ें: आखिरी नोट छोड़ पति हो गया लापता, पत्नी पहुंची थाने- जानें पूरा मामला

CCTV में कैद हुई वारदात

इसके बाद पंजाब पुलिस ने तुरंत हिमाचल पुलिस से संपर्क किया और पूरी जानकारी दी। पंजाब पुलिस ने CCTV में कैद कार समेत बच्चे का हुलिया और किडनैपरों के फिरौती पत्र हिमाचल पुलिस के साथ सांझा किया। वहीं, पंजाब पुलिस के इनपुट के बाद हिमाचल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। जांच-पड़ताल में पुलिस ने पाया कि किडनैपरों ने जाली नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया है। पंजाब पुलिस और हिमाचल पुलिस ने संयुक्त प्रयास कर बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया।

जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे आरोपी

मामले की पुष्टि करते हुए डलहौजी थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर जगवीर सिंह ने बताया कि किडनैपरों द्वारा कार का नबंर सलूणी उपमंडल के ज्वांस गांव के एक व्यक्ति की है। यह कार अभी टांडा मेडिकल कॉलेज में है। व्यक्ति से बात होने पर व्यक्ति ने टांडा में पार्क अपनी कार की फोटो भी सांझा की है। इससे से स्पष्ट हो गया है कि किडनैपरों ने जाली नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर बच्चे की किडनैपिंग की है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख