#अपराध

November 27, 2024

हिमाचल में CBI की बड़ी कार्रवाई, रीजनल कमिशनर समेत तीन लोग गिरफ्तार

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में CBI ने बड़ी भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। CBI ने EPFO कार्यालय बद्दी सोलन के दो अधिकारियों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। CBI की इस कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

CBI ने की बड़ी कार्रवाई

CBI ने एक व्यक्ति से रिश्वत मांगने के आरोप में तीन लोगों को अरेस्ट किया है। CBI ने रीजनल PF कमिश्नर बद्दी, एनफोर्समेंट ऑफिसर और एक कंसल्टेंट (प्राइवेट) सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र इस दिन से होगा शुरू, जानें

तीन लोगों को किया अरेस्ट

CBI के अनुसार, EPFO कार्यालय बद्दी के रीजनल PF कमिश्नर और एनफोर्समेंट ऑफिसर पर कंसल्टेंट के माध्यम से एक व्यक्ति से दस लाख रुपए रिश्वत मांगने का आरोप है।

रिश्वत की रकम के पैसे भी पकड़े

बताया जा रहा है कि मामले को लेकर बीती 24 नवंबर को CBI ने मामला दर्ज किया था। जिसके बाद CBI द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही थी। इसी के चलते आज CBI ने तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है। CBI ने तीनों आरोपियों को रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार किया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में 8वीं पास को मिलेगा 20 हजार तक वेतन, एक क्लिक में जानिए डिटेल

क्यों मांगी रिश्वत?

मिली जानकारी के अनुसार, एक फर्म का PF मामला EPFO कार्यालय बद्दी के पास लंबित है। एनफोर्समेंट ऑफिसर पर आरोप है कि उसने फर्म के PF मामले को निपाटने के लिए फर्म के मालिक से रिश्वत मांगी। साथ ही पैसे न देने की सूरत में 45 से 50 लाख रुपए का भुगतान करने की धमकी भी दी।

रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

इसी को लेकर फर्म मालिक ने इस बात की शिकायत CBI को दी। जिसके बाद CBI ने तुरंत कार्रवाई करते हुए योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई अमल में लाई। CBI ने आरोपियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल से क्यों गई बद्दी SP इल्मा अफरोज, सरकार ने दिया जवाब बताया जा रहा है कि CBI द्वारा इन तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड पर लेकर तीनों से सख्ती से पूछताछ की जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि इस पूछताछ में कई बड़े घोटालों के खुलासे भी हो सकते हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख