मंडी। हिमाचल प्रदेश में बच्चियों के साथ हो रहे अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। सूब के कई स्कूलो में बच्चियां छेड़छाड़ व यौन उत्पीड़न जैसी घिनौनी हरकतों का शिकार हो रही हैं। बहुत सारे मामले ऐसे भी सामने आए हैं- जब बच्चियों के साथ घिनौनी हरकत स्कूल के शिक्षक कर रहे हैं। हालांकि, ऐसे शिक्षकों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सस्पेंड भी किया जा रहा है।
ड्राइंग मास्टर ने की छात्रा से छेड़छाड़
इसी कड़ी में ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला से सामने आया है। यहां गोहर क्षेत्र में प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने एक स्कूल के ड्राइंग मास्टर को छात्रा छेड़छाड़ करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल- ग्राम सभा में नहीं शामिल हुआ 1500 वाला मुद्दा, 9 एजेंडे तय- जानें डिटेल
मास्टर स्कूल से हुआ सस्पेंड
आपको बता दें कि इसे लेकर एलिमेंटरी एजुकेशन डिप्टी डायरेक्टर मंडी ने मंगलवार को आदेश जारी किए हैं। सस्पेंड टीचर का मुख्यालय (हेडक्वाटर) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल पाठशाला सरकाघाट फिक्स किया है। आदेशों के अनुसार, आरोपी शिक्षक को हेडक्वाटर और शिक्षा विभाग की अनुमति के बिना अवकाश नहीं मिलेगा। विभाग ने मामले की छानबीन को लेकर एक कमेटी भी गठित की है।
नाबालिग छात्रा को अश्लील तरीके से छुआ
विदित रहे कि, पिछले हफ्ते गोहर के एक स्कूल में नाबालिग छात्रा के साथ छेडख़ानी करने का मामला सामने आया था। स्कूल में तैनात एक ड्राइंग मास्टर पर आरोप है कि उसने नाबालिग छात्रा को अश्लील तरीके से छुआ है। पीड़िता ने शिक्षक की इस हरकत के बारे में अपने अभिभावकों को बताया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में अब न्यूनतम दिहाड़ी 400 रुपए, एक किल्क में जानिए पूरी डिटेल
आरोपी शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज
इसके बाद अभिभावकों ने तुरंत आरोपी शिक्षक की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई। मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पोक्सो अधिनियम के तहत FIR दर्ज की है।
वहीं, शिक्षा विभाग के पास शिकायत पहुंचते ही मामले की जांच शुरू कर दी है। विभाग ने स्कूल के मुखिया से मामले को लेकर रिपोर्ट मांगी है और आरोपी शिक्षक को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
यह भी पढ़ें : शिमला से डगशाई जेल तक -10 बार शिमला आए थे महात्मा गांधी, यहां जानें अनसुने किस्से
मामले में जानकारी आरोपी शिक्षक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। शिक्षा निदेशालय में रिपोर्ट भेज दी गई है। किसी भी छात्रा के साथ बदसलूकी बर्दाश्स्त नहीं की जाएगी।