#अपराध

July 31, 2024

छुट्टियां मना रहे थे MLA आरएस बाली, ED की रेड पड़ी तो बोले- आ रहा हूं घर वापस

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में पांच जगहों पर चल रही ED की रेड के बाद से हर तरफ हडकंप मचा हुआ है। आयुष्मान भारत योजना में फर्जीवाड़े के आरोप में ED की अलग-अलग टीमें कांगड़ा, मंडी, शिमला, ऊना और कुल्लू में छापेमारी कर रही हैं। बात अगर करें कांगड़ा जिले की करें तो कांगड़ा जिले में दो कांग्रेसी नेताओं के आवासों पर छापेमारी की गई है। ED टीम नगरोटा बगवां से कांग्रेस विधायक आरएस बाली के घर और उनके निजी फोर्टिस अस्पताल में जांच कर रही है। यह भी पढे़ं: मंदिर में पूजा कर रहे थे डॉ राजेश: तभी ED आई और उठाकर ले गई

डॉ. राजेश को मंदिर से उठाकर ले गई ED

इसके अलावा टीम द्वारा देहरा से कांग्रेस प्रत्याशी एवं प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा के घर और उनके बालाजी अस्पताल के डॉक्यूमेंट खंगाले जा रहे हैं। रेड से पहले डॉ. राजेश शर्मा बुधवार सुबह स्थानीय मंदिर में मूर्ति की स्थापना कर रहे थे। इस दौरान ED की टीम उन्हें अपनी गाड़ी में उठाकर ले गई। मगर विधायक बाली घर पर मौजूद नहीं थे।

छुट्टियां बिताने गए हुए हैं आरएस बाली

हालांकि, कांग्रेस विधायक आरएस बाली ने छापेमारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बयान जारी करते हुए कहा कि 29 जुलाई को वह अपने परिवार समेत बेटे रियान की छुट्टियों के दौरान दो दिन के लिए बाहर गए हैं। यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: MLA आरएस बाली और डॉ राजेश शर्मा के ठिकानों पर ED की रेड मुझे पता चला कि मेरे निवास मजदूर कुटिया पर कुछ अधिकारी आए हैं। मैं अपने परिवार सहित वापस घर आ रहा हूं। हम जांच एजेंसियों की इज्जत करते हैं और उन्हें अपना पूरा सहयोग देंगे। मेरी अपनी नरगोटा बगवां परिवार से और प्रदेश में जो भी लोग हमसे जुड़े हैं- सबसे गुजारिश है कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। जब आप एक पॉलिटिक्ल जिंदगी जीते हैं तो कई बार इस तरह की चीजों का सामना करना पड़ता है। सत्यमेव जयते!

कहां-कहां पड़ी ED की रेड?

ED द्वारा हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में बांके बिहारी अस्पताल, मंडी में नीलकंड अस्पताल, कांगड़ा में बालाजी अस्पताल और फोर्टिस अस्पताल पर ईडी की दबिश दी गई है। इन सभी अस्पतालों पर आरोप है कि इन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत फर्जी आईडी के जरिये क्लेम किया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख