#अपराध

November 19, 2024

हिमाचल में ED ने बड़े नेता के दो करीबियों को किया अरेस्ट, जानें पूरा मामला

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ED ने बड़ी कार्रवाई की है। ED ने हिमाचल के एक बड़े नेता के दो करीबियों को गिरफ्तार किया है। ED की इस कार्रवाई की बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

बड़े नेता के दो करीबी अरेस्ट

बताया जा रहा है कि दोनों लोगों के खिलाफ ED ने ये कार्रवाई अवैध खनन के मामले में की है। अवैध खनन करने के आरोप में ED ने ज्ञानचंद और संजय धीमान को अरेस्ट किया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस कर्मचारी को नशे में झूमना पड़ा भारी, चंद घंटों में हुआ सस्पेंड

राजनीतिक गलियारे से जुड़ा है क्नेक्शन

मिली जानकारी के अनुसार, ज्ञानचंद हिमाचल के एक वरिष्ठ नेता का बेहद करीबी है। शुरुआती जांच में पाया गया है कि ED और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दोनों के खिलाफ कुछ दस्तावेज भी मिले हैं। इस दस्तावेजों से ये पता चल रहा है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों लोग करोड़ों रुपए के घोटाले में शामिल हैं। जांच में पाया गया है कि आरोपियों का हिमाचल के राजनीतिक गलियारे से भी कनेक्शन जुड़ा हुआ है। आपको बता दें कि ED ने बीते जुलाई महीने में कांगड़ा के ज्वाली में अवैध खनन के आरोपों के चलते रेड डाली थी। ये कंपनी  ज्ञानचंद के नाम पर है। इसके आलावा ED ने हमीरपुर के नादौन में भी स्टोन क्रशर संचालकों के यहां पर रेड डाली थी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख