#अपराध

December 26, 2024

हिमाचल के ED दफ्तर में CBI का छापा, जानें क्या है पूरा मामला

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में CBI ने बड़ी कार्रवाई की है। CBI चंडीगढ़ की टीम ने छोटा शिमला में स्थित ED दफत्तर में दबिश दी। CBI ने ED दफ्तर में कई रिकॉर्ड खंगाले। साथ ही कुछ नकदी और रिकॉर्ड बरामद भी किए। CBI की इस कार्रवाई के बाद पूरे दफ्तर व इलाके में हड़कंप मच गया है।

CBI ने की बड़ी कार्रवाई

CBI ने यह छापेमारी ED के एक अधिकारी से जुड़े पुराने मामले को लेकर की। हालांकि, वो अधिकारी CBI की टीम को मौके पर मौजूद नहीं मिला। यह भी पढ़ें : हिमाचल ने खोया एक और जवान, 6 दिन पहले ही छुट्टी पर आया था घर

ED के अधिकारी ने ली रिश्वत

मिली जानकारी के अनुसार, ED के एक बड़े पद पर तैनात अधिकारी पर रिश्वत लेने के आरोप हैं। इसी को लेकर CBI ने साक्ष्य जुटाने के लिए बीते कल छापेमारी को अंजाम दिया। मगर CBI की यह रेड पूरी तरह कामयाब नहीं हो पाई।

खंगाले दफ्तर के पूरे रिकॉर्ड

सूत्रों के अनुसार, क्रिसमस की छुट्टी होने के कारण और उक्त अधिकारी को इस रेड की भनक लगने के कारण CBI की रेड कामयाब नहीं हो पाई। CBI की टीम ने ED दफ्तर के कोने-कोने में जाकर दस्तावेजों की जांच की। साथ ही ऑफिस में मौजूद अधिकारियों से भी पूछताछ की। यह भी पढ़ें : हिमाचल : काम से घर जा रहा था राहुल, पहले कार से हुई टक्कर- फिर टैंकर ने कुचला CBI ने ED दफ्तर से कौनसे रिकॉर्ड कब्जे में लिए हैं और कितनी नकदी बरामद की है- अभी इस बात का कुछ पता नहीं चल पाया है। CBI द्वारा मामले में गहनता से जांच की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख