#अपराध

May 26, 2025

हिमाचल : मोहल्ले में हल्ला मचा रहा था शराबी, शांत करवाने पहुंचे ASI को पत्नी ने डंडे से पीटा

डंडा लेकर पहुंची महिला- पुलिसवालों को दिया धक्का

शेयर करें:

Himachal Police

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां ठियोग कस्बे में एक महिला और व्यक्ति ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया है। पुलिस टीम वहां शराब के नशे में उत्पात मचा रहे व्यक्ति को शांत करवाने पहुंची थी।

पुलिस टीम पर किया हमला

इस हमले में ठियोग थाना में तैनात ASI राकेश कुमार घायल हो गए। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सड़क से नीचे लुढ़की स्कूटी, रात भर फोन करता रहा परिवार; बेटे ने तड़प-तड़प कर त्यागे प्राण

शराब पीकर मचा रहा था उत्पात

यह घटना ठियोग की न्यायालय रोड के पास स्थित कंवर कॉलोनी में हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति कृष्ण कंवर शराब के नशे में सड़क पर जोर-जोर से गालियां दे रहा है और आसपास के लोगों को परेशान कर रहा है। उसकी आक्रामकता से स्थानीय निवासी भयभीत हो गए थे और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

पति-पत्नी ने की बदसलूकी

सूचना मिलते ही ASI राकेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कृष्ण कंवर को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह और ज्यादा उत्तेजित हो गया। वह पुलिसकर्मियों से उलझने लगा और मौके पर माहौल बिगड़ता देख जब पुलिस ने उसे नियंत्रण में लेने की कोशिश की, तभी अचानक उसकी पत्नी भी वहां आ गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में डॉक्टरों का चमत्कार- बिना ICU और वेंटिलेटर के कर दी खोपड़ी की सर्जरी, मरीज बिल्कुल स्वस्थ

ASI पर डंडे से हमला

महिला ने अपने हाथ में बांस का डंडा उठा रखा था। उसने इस डंडे से ASI राकेश कुमार की दाहिनी कलाई पर वार कर दिया। यही नहीं, महिला ने उन्हें धक्का भी दिया और पुलिस टीम को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देने लगी। यह पूरी घटना पुलिस के सामने ही हुई, जिससे ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।

ड्यूटी पर था पुलिस कर्मी

इस घटना के बाद ठियोग पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कृष्ण कंवर और उसकी पत्नी के खिलाफ सरकारी कर्मचारी पर ड्यूटी के दौरान हमला, जानबूझकर चोट पहुंचाना और सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसी गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख