बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक बेटे ने अपने माता-पिता पर हमला किया है। बेटे ने अपने माता-पिता को कुल्हाड़ी से जान से मारने की धमकी भी दी है। माता-पिता की गलती सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने उसे शोर नहीं मचाने की सलाह दी थी।
बेटे ने मां-बाप पर किया हमला
मामले की शिकायत 60 वर्षीय नंदलाल ने जनपद के कोट कहलूर थाने में दर्ज करवाई है। नंद लाल का कहना है कि उन्हें और उनकी पत्नी की जान को उनके बेटे से खतरा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : दोस्त ने खरीदी इनोवा, पार्टी करने चला गया कुणाल- धड़ से अलग हुई गर्दन
शराब के नशे में था धुत्त
शिकायतकर्ता नंदलाल ने बताया कि उनका बेटा बहादुर सिंह घर पर शराब के नशे में पहुंचा और हंगामा करने लगा। ऐसे में जब उन्होंने शांत रहने की सलाह दी तो उसने मारपीट शुरू कर दी। बहादुर पत्नी दीपिका के लिए पूछने लगा।
घर पर किया काफी हंगामा
नंदलाल ने बताया कि दीपिका उसकी सास के साथ गांव में एक शादी में गई हुई है- रात तक लौट जाएगी। इतना सुनते ही बहादुर गांव जाकर दीपिका को ढूंढने निकल पड़ा और रात करीब 10 बजे तक घर लौटा। बहादुर आग बबूला होकर घर आया और अपने पिता पर झूठ बोलने का आरोप लगाने लगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : चलते-चलते बीच रास्ते पलटी जीप, दोस्त के सामने युवक ने त्यागे प्राण
कुल्हाड़ी से मारने की दी धमकी
बहादुर ने घर पर काफी हंगामा किया और गुस्से में अपनी पत्नी के कमरे का दरवाजा तोड़ने का भी प्रयास किया। वहीं, जब नंदलाल ने उसे रोकने की कोशिश की तो बहादुर ने उन पर हमला कर दिया। साथ ही कुल्हाड़ी लेकर अपनी मां और पिता को जान से मारने की भी धमकी दी। मामले की पुष्टि करते हुए DSP मदन धीमान ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।