कुल्लू। हिमाचल में शराब के नशे में धुत्त होकर कई तरह के उल्टे सीधे काम करने लगते हैं। यहां तक कि कई लोग शराब पीकर जमकर हुड़दंग मचाते हैं। लेकिन कोई शराब पीकर अपनी जान ही दे दे, ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के कुल्लू जिला से सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी जान ही दे दी।
शराब के नशे में शख्स ने की आत्महत्या
दरअसल हिमाचल के कुल्लू जिला में शराब के नशे में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है। मामला कुल्लू जिला के निरमंड के चाटी क्षेत्र से सामने आया है। मृतक व्यक्ति नेपाली मूल का बताया जा रहा है। इस व्यक्ति ने ब्यास नदी के किनारे जाकर एक पेड़ से फंदा लगा लिया और अपनी जीवनलीला ही समाप्त कर ली।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की वादियों से दिल्ली लौटे सोनिया और राहुल गांधी, प्रियंका यहीं डटीं
पुलिस ने फंदे से उतारा शख्स
पुलिस के अनुसार कुछ लोगों ने ब्यास नदी के किनारे एक व्यक्ति को पेड़ से लटके देखा। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: होटल में लग रही थी लड़कियों के जिस्म की बोली; दे*ह व्यापार का पर्दाफाश
शराब के नशे में इधर उधर घूम रहा था शख्स
पुलिस ने मृतक व्यक्ति के साथियों से भी पूछताछ की है। जिसमें पता चला है कि व्यक्ति ने काफी मात्रा में शराब पी रखी थी और वह नशे में धुत्त हो कर यहां वहां घूम रहा था। माना जा रहा है कि आवेश में आकर उसने पेड़ से फंदा लगा लिया। हालांकि मृतक व्यक्ति की मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।
यह भी पढ़ें : संजौली मस्जिद मामले में अब होगा कुछ बड़ा, जानें किस आंदोलन की दी चेतावनी
क्या कह रहे एसपी कुल्लू
मृतक व्यक्ति की पहचान 55 वर्षीय हरि नकाल पुत्र भू बहादुर निवासी नेपाली, मौजूदा समय में पुलिस थाना शिमला के तहत आते क्षेत्र में रहता था। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी डॉ कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि पेड़ से लटका हुए एक व्यक्ति का शव मिला है। मृतक नेपाली मूल का है। पुलिस ने पोस्टामार्टम के बाद शव परिजनांे को सौंप दिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।