शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने नशा तस्करी के मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता सलाखों के पीछे बैठे इन आरोपी युवकों के साथ की निशानदेही पर मिली है।
शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि युवकों की इस गैंग में अभी और भी कई लोग शामिल हो सकते हैं। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : मां के सामने बेटे ने ली अंतिम सांस, घर पर इंतजार करता रह गया पिता
युवक से मिला था चिट्टा
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने बीती 3 दिसंबर एक युवक से 7.12 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। आरोपी की पहचान बंटू उर्फ बंटी निवासी ननखड़ी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई।
चार साथी और गिरफ्तार
पुलिस टीम द्वारा बंटी को कोर्ट से पुलिस रिमांड पर लिया गया था। पूछताछ और गहनता से की गई जांच के आधार पर पुलिस टीम ने आज इस मामले में बड़ी सफलता पाई है। पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया है।
आरोपियों की पहचान
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी ननखड़ी के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-
- प्रांशुल थंकुर (24)
- सूरज मेहता (31)
- पवन मेहता (39)
- अभियुक्त बलवंत मेहता (40)
यह भी पढ़ें : हिमाचल : BDC महिला सदस्य ने कश्मीरियों से की थी बदसलूकी, हुई सस्पेंड
मामले की पुष्टि करते हुए SP शिमला संजीव गांधी ने बताया कि सभी आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि उनके साथ इस गिरोह में कौन-कौन शामिल है।
उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। इस कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस साल शिमला जिला पुलिस आठ इंटर स्टेट गैंग का पर्दाफाश कर चुकी है। आरोपियों में कई महिलाएं भी शामिल हैं।