#अपराध

November 11, 2024

हिमाचल : तीन दोस्तों ने चला रखा था नशे का बिजनेस, घर-घर पहुंचाते थे काला सोना

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करों की धर-पकड़ जारी है। हिमाचल पुलिस आए दिन प्रदेश के चप्पे-चप्पे से इन तस्करों को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल रही है। इसी कड़ी में अब ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से सामने आया है।

इंटर स्टेट ड्रग तस्कर अरेस्ट

यहां पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने चरस की खेप के साथ दो अंतरराज्यीय नशा तस्करों समेत कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : हफ्ता पहले ही घर से ड्यूटी पर लौटा था बलिदानी राकेश, मां-पत्नी बेसुध

बाइक और गाड़ी पर करते थे धंधा

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मादक पदार्थों की तस्करी के लिए संदिग्ध गाड़ी और बाइक का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने जालंधर-पठानकोट NH-54 के पास नाकाबंदी कर साइबर कैफे के पास आरोपियों को अरेस्ट करने में सफलता हासिल की है।

खेप के साथ तीन युवक हुए अरेस्ट

बताया जा रहा है कि पुलिस ने वाहनों को तलाशी के लिए रोका। इस दौरान पुलिस टीम को गाड़ी नंबर JK08L1571 और मोटरसाइिकल नंबर JK08N5726 में से चरस की खेप बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चरस की खेप को अपने कब्जे में ले लिया और मौके पर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : टेंपो चालक की लापरवाही, परिवार ने खो दिया नौजवान बेटा

3 किलो 20 ग्राम चरस बरामद

पुलिस ने आरोपियों से 3 किलो 20 ग्राम चरस बरामद की है। इस खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत तीन लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस टीम ने आरोपियों की गाड़ी और बाइक को भी सीज कर दिया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों में से दो युवक जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के रहने वाले हैं और एक हिमाचल के कांगड़ा जिले का रहने वाला है।

आरोपियों की पहचान-

  • विशाल कुमार निवासी समलना, कांगडा
  • करणप्रीत सिंह निवासी चंगी, कठुआ (J&K)
  • साहिल कुमार निवासी चक देसा, कठुआ(J&K)
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पाई-पाई जोड़कर बनाया था जो मकान, उसी ने छीन लिए बुजुर्ग के प्राण

हिमाचल और जम्मू में करते थे तस्करी

मामले की पुष्टि करते हुए SP नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि थाना डमटाल की पुलिस टीम ने तीनों युवकों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20, 25 और 29 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पाया गया है कि ये तीनों आरोपी हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में मादक पदार्थों की तस्करी को अंजाम देते रहे हैं।

12 किलो 156 ग्राम चरस हुई बरामद

बताया जा रहा है कि आरोपी विशाल कुमार एक अभ्यस्थ नशा तस्कर है। विशाल इसी साल मई महीने में ज्वाली थाने के अंतगर्त 12 किलो 156 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है। अब जल्द तीनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और गहनता से पूछताछ की जाएगी। पुलिस टीम द्वारा पता लगाया जाएगा कि इनके ग्राहक कौन थे और ये किससे नशे की खेप खरीदते थे। यह भी पढ़ें : हिमाचल : नोटों से भरा बैग देख नहीं डोला ईमान, लौटा कर पेश की अनूठी मिसाल

बढ़ रहा नशे का कारोबार

विदित रहे कि, हिमाचल प्रदेश में नशे का बढ़ता हुआ मुद्दा एक गंभीर समस्या है और इसकी आपूर्ति में पड़ोसी राज्यों की बड़ी भूमिका है। हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक स्थिति इसे पड़ोसी राज्यों के लिए एक आसान ट्रांजिट पॉइंट बना देती है, जिससे नशे की तस्करी भी अधिक होती है। पंजाब, हरियाणा, J&K और उत्तराखंड जैसे राज्यों से हिमाचल में नशा आने की घटनाएं देखने को मिलती हैं और कई बार हिमाचल से भी नशे की तस्करी इन राज्यों में होती है। हालांकि, सरकारी और पुलिस विभाग की तरफ से सीमाओं पर निगरानी बढ़ाई गई है और साथ ही नशा विरोधी अभियान भी चलाए जा रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा कई लोगों को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख