#अपराध

November 17, 2024

हिमाचल : सरेआम चरस लेकर जा रहे थे दो नौजवान, पुलिस से हो गया सामना

शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे नशे के प्रचलन के लिए हमेशा से ही पड़ोसी राज्यों को जिम्मेवार ठहराया जाता है। पड़ोसी राज्य के तस्कर यहां के युवाओं को नशे की खेप पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। हालांकि, हिमाचल पुलिस द्वारा ऐसे लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

दो युवकों से मिली चरस

ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से सामने आया है। यहां पुलिस की SIT को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने चरस की खेप के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों की उम्र 21 साल बताई जा रही है। यह भी पढ़ें : मां तो मां होती है साहब- रंगड़ों ने किया अटै.क, बच्चे को गोद में छिपा खुद के दिए प्राण

गाड़ी में छुपाई थी खेप

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की SIT ने फोरलेन लिंक रोड मलयावर पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस टीम ने हरियाणा नंबर HR71J7164 की गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका- जिस में दो युवक सवार थे।

पुलिस टीम ने गाड़ी की सीज

पुलिस को देख गाड़ी में सवार युवकों के पसीने छूट गए। पुलिस टीम ने शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली तो पुलिस को गाड़ी में से 228.10 ग्राम चरल बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए चरस की खेप को अपने कब्जे में लेकर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया और गाड़ी भी सीज कर दी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : मजदूर की बेटी बनी नर्सिंग ऑफिसर, बिना किसी कोचिंग के हासिल किया मुकाम

आरोपियों की पहचान

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी हरियाणा के यमुनानगर के रहने वाले हैं। दोनों आरोपियों की उम्र 21 साल बताई जा रही है। आरोपियों की पहचान-
  • मनीष मंगला
  • हितेश बक्शी
मामले की पुष्टि करते हुए DSP मदन धीमान ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी हगई है। जल्द ही दोनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस टीम द्वारा दोनों से कड़ी पूछताछ कर ये पता लगाया जाएगा कि आरोपी ये खेप कहां से लाए थे और कहां लेकर जा रहे थे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख